Jamshedpur/Ranchi (Jharkhand) : राजधानी रांची स्थित खेलगांव में शनिवार को राज्य स्तरीय स्कूली वॉलीबॉल प्रतियोगिता (अंडर 17) का फाइनल मैच खेला गया। इसमें पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) की छात्राओं (महिला) की टीम स्टेट चैंपियन रही, जबकि छात्रों (पुरुष) की टीम तीसरे स्थान पर रही। दोनों ही टीमों के प्रदर्शन में जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने खुशी व्यक्त की है। साथ ही टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया है।
छात्राओं की टीम ने लातेहार को हराया
महिला वर्ग में फाइनल मुकाबला पूर्वी सिंहभूम और लातेहार की छात्राओं की टीम के बीच खेला गया। पूर्वी सिंहभूम की टीम ने लातेहार की टीम को पछाड़ते हुए 2-0 से यह मुकाबला जीत लिया। हालांकि जिले के छात्रों की टीम फाइनल तक नहीं पहुंच सकी। लेकिन, इससे पूर्व के मुकाबले में कोडरमा जिले की टीम को 2-0 से हरा कर मैच जीत लिया। इस तरह पूर्वी सिंहभूम की टीम तीसरे स्थान पर रही।
टीम के कप्तान, कोच व मैनेजर
पूर्वी सिंहभूम महिला टीम का नेतृत्व कप्तान तृप्ति मिंज ने किया। जबकि टीम के साथ कोच आशा कुमारी, मैनेजर सुरजीत जाना शामिल थे। वहीं पुरुष टीम का नेतृत्व कप्तान सत्यम बाग ने किया। टीम के साथ कोच अनुज कुमार, टीम मैनेजर राहुल कुमार उपस्थित थे।