RANCHI: कांके थाना क्षेत्र के सुकुरहुटू में दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन को लेकर गुरुवार को बड़ा विवाद खड़ा हो गया। दरअसल विसर्जन जुलूस से पहले ही पुलिस प्रशासन ने डीजे लगे वाहन को जब्त कर लिया। इस कार्रवाई के बाद पूजा समितियों ने नाराजगी जताते हुए मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम रोक दिया। समितियों ने पुलिस प्रशासन के इस कदम का विरोध कर दिया है।
पूजा समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक प्रशासन द्वारा जब्त की गई डीजे वाली गाड़ी वापस नहीं दी जाती, तब तक प्रतिमा का विसर्जन नहीं किया जाएगा। समिति के सदस्यों ने इसे धार्मिक परंपरा और भावनाओं से जुड़ा मुद्दा बताते हुए प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया।
इस विवाद के बाद इलाके की सभी पूजा समितियां एकजुट हो गईं और प्रशासन के खिलाफ बहिष्कार का ऐलान कर दिया। उनका कहना है कि दुर्गा पूजा जैसे पर्व पर प्रशासन की ऐसी कार्रवाई से श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। फिलहाल, प्रतिमा विसर्जन रुका हुआ है और प्रशासन तथा पूजा समिति के बीच गतिरोध जारी है। हालात को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है ताकि किसी अप्रिय घटना को रोक जा सके। इस मामले में थाना प्रभारी से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन कॉल रिसीव नहीं किया गया।