Home » Ranchi News: रांची में जमीन के सौदे को लेकर ठगी, 1.06 करोड़ रुपये के गबन का आरोप, अरगोड़ा थाना में FIR

Ranchi News: रांची में जमीन के सौदे को लेकर ठगी, 1.06 करोड़ रुपये के गबन का आरोप, अरगोड़ा थाना में FIR

Ranchi land Fraud case: शेष राशि के भुगतान के एवज में भूमि का पूरा निबंधन करने के लिये वे बार-बार जावेद अख्तर से सम्पर्क कर रहे थे।

by Suhaib
Ranchi Land Fraud case.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: राजधानी में जमीन के सौदेबाजी में धोखाधड़ी और ठगी करने का मामला सामने आया है। इसे लेकर कडरू निवासी मजहरूल ने अरगोड़ा थाना में मो. जावेद अख्तर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। मजहरूल ने जावेद पर धोखाधड़ी, गबन और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। एफआईआर के अनुसार, आरोपी पर 1 करोड़ 06 लाख 83 हज़ार रुपये के गबन का आरोप है। पीड़ित ने बताया है की 20 मई 2023 को अपने पार्टनर गोपाल कुमार के साथ मिलकर मौजा चुटु, थाना सदर स्थित कुल 4 एकड़ 5.50 डिसमिल भूमि के लिए मो. जावेद अख्तर के साथ एकरारनामा किया था।

उक्त जमीन के लिए प्रति डिसमिल 5 लाख रुपये की दर तय की गयी थी। शुरुआत में जावेद अख्तर को अग्रिम राशि 21 लाख रुपये भुगतान भी किया गया था। एफआईआर के अनुसार, मजहरूल हक ने जावेद अख्तर को अबतक 2 करोड़ 86 लाख 83 हजार रुपये, जिसमें से जावेद ने एक करोड़ 80 लाख रुपये के मूल्य का ही भूमि का रजिस्ट्रेशन कराया जबकि शेष 1 करोड़ 6 लाख 83 हजार रुपये अब भी जावेद के पास जमा हैं।

लीगल नोटिस का भी नहीं मिला कोई जवाब:::

शिकायतकर्ता का कहना है कि शेष राशि के भुगतान के एवज में भूमि का पूरा निबंधन करने के लिये वे बार-बार जावेद अख्तर से सम्पर्क कर रहे थे। लेकिन आरोपी टाल-मटोल कर रहा था और आखिरकार शिकायतकर्ता का फोन नंबर भी ब्लॉक कर दिया गया। इसके बाद जब मजहरूल हक ने जावेद के आवास पर गए तो वहां परिजनों ने उन्हें मिलने नहीं दिया। बार-बार असफल प्रयासों और बढ़ती चिंताओं के बाद शिकायतकर्ता ने अपने वकील के माध्यम से दिनांक 25 जून 2025 को लीगल नोटिस भेजा, पर उसका भी कोई जवाब नहीं मिला।

शिकायत में आगे आरोप लगाया गया है कि जब मजहरूल हक ने जावेद अख्तर से बार-बार शेष राशि की मांग की तो आरोपी ने गाली-गलौज के साथ-साथ जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि धमकियों के कारण वह मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान हो गया है। आख़िर में वह परेशान होकर अरगोड़ा थाना पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई।

Also Read: Ranchi News : रांची की विवाहिता को दार्जिलिंग घुमाने की बात कहकर हावड़ा में छोड़ा, केस दर्ज

Related Articles

Leave a Comment