Home » Jamshedpur News : कदमा में नया विद्युत महाप्रबंधक व अंचल कार्यालय शुरू, सीएम हेमंत सोरेन ने ऑनलाइन किया उद्घाटन

Jamshedpur News : कदमा में नया विद्युत महाप्रबंधक व अंचल कार्यालय शुरू, सीएम हेमंत सोरेन ने ऑनलाइन किया उद्घाटन

Jamshedpur News : नया कार्यालय बनने से उपभोक्ताओं को सभी सेवाएं एक ही परिसर में उपलब्ध होंगी।

by Mujtaba Haider Rizvi
Jharkhand CM Hemant Soren inaugurating the new General Manager Electricity Office and Circle Office in Kadma, Jamshedpur via online mode.
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : कदमा स्थित उलियान पावर सब स्टेशन परिसर में शनिवार शाम 4 बजे नवनिर्मित विद्युत महाप्रबंधक व अंचल कार्यालय का ऑनलाइन उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची से किया। इस दौरान जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय भी मौके पर मौजूद रहे।

बिजली विभाग के महाप्रबंधक अजीत कुमार ने बताया कि नया कार्यालय बनने से उपभोक्ताओं को सभी सेवाएं एक ही परिसर में उपलब्ध होंगी। पहले महाप्रबंधक कार्यालय बिष्टुपुर के किराए के जर्जर भवन में संचालित होता था। साल 2024 में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा इसका शिलान्यास किया गया था। अब 2 करोड़ 48 लाख रुपये की लागत से निर्मित यह नया भवन कार्यरत हो गया है।

विद्युत अंचल कार्यालय, जो पहले आदित्यपुर के आयडा क्षेत्र में था, अब इसी परिसर में स्थानांतरित कर दिया गया है। इससे बिजली उपभोक्ताओं को अधिक सुविधा और बेहतर सेवा मिलने की उम्मीद है।

Read Also: Jamshedpur Fire News : मानगो के अल अंसारी अपार्टमेंट में लगी आग से मची अफरातफरी, कारण की जांच कर रही पुलिस

Related Articles