जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में चौकीदार के खाली पदों पर सीधी भर्ती के तहत चयनित अभ्यर्थियों को सोमवार को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। जमशेदपुर में डीसी ऑफिस सभागार में आयोजित प्रोग्राम में डीसी कर्ण सत्यार्थी ने 25 नवनियुक्त चौकीदारों को नियुक्ति पत्र दिए और हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, एडीसी भगीरथ प्रसाद, एसडीएम धालभूम सह स्थापना उप समाहर्ता चन्द्रजीत सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
डीसी ने कहा कि चौकीदार स्थानीय प्रशासन की अहम कड़ी हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखने, सूचनाओं के आदान-प्रदान और प्रशासनिक कामों में उनकी भूमिका बेहद अहम है। उन्होंने सभी नवनियुक्त कर्मियों से ईमानदारी, जिम्मेदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया और उम्मीद जताई कि वे प्रशासन और जनता के बीच सेतु बनकर काम करेंगे।

