Jamshedpur : जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर तीन में किराना की दुकान से चावल और आटे की बोरियां चोरी की गई थीं। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों लालू तंतुबाई और सूरज मार्डी को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी बिरसानगर के झंडा चौक जोन नंबर एक बी के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की। दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। दोनों को शनिवार को जेल भेज दिया गया है।

24 से 26 जनवरी के बीच दो बार हुई थी चोरी
गौरतलब है कि 24 जनवरी से 26 जनवरी के बीच बिरसानगर जोन नंबर तीन स्थित किराने के गोदाम में चोरी हुई थी। चोरों ने यहां से चावल और आटे की बोरियां चोरी की थीं। गोदाम का ताला तोड़कर चोरी की गई थी। यह गोदाम बिरसानगर के काली मंदिर गिट्टी मशीन के पास जोन नंबर पांच के रहने वाले रिंकू प्रसाद का है। रिंकू प्रसाद की दुकान बारीडीह में है।
वह जब 26 जनवरी को गोदाम पर गए तो देखा कि ताला टूटा हुआ है। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को भी वह गोदाम आए थे तो देखा था ताला कूचा हुआ है। मुश्किल से ताला खुला था और अंदर से सामान गायब था। इसके बाद, उन्होंने ताला बदल दिया था। लेकिन, 26 जनवरी को पहुंचे तो देखा कि चोरों ने फिर ताला तोड़कर चोरी की है।

