Home » जमशेदपुर : बिरसानगर में पीएम आवास के लिए जमशेदपुर अक्षेस लगा रही आवास मेला

जमशेदपुर : बिरसानगर में पीएम आवास के लिए जमशेदपुर अक्षेस लगा रही आवास मेला

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) घटक-3 अन्तर्गत बिरसानगर जमशेदपुर में बन रहे किफायती आवास परियोजना G+8 संरचना के अनुरूप 32 ब्लॉक में कुल 9592 आवासों का निर्माण किया जाना है, जिसमें अबतक कुल 7372 आवास का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा चुका है, जिसके प्रथम चरण मे 3836, दूसरे चरण में कुल 834 लाभुकों तथा तीसरे चरण मे 696 लाभुकों का आवास आवंटन उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर की अद्यक्षता मे किया जा चुका है। वर्तमान में यदि कोई आवेदक अब तक आवास हेतु आवेदन जमा नहीं कर सके हैं, ऐसे लोगों के लिए एक बार फिर से आवेदन करने की अनुमति प्रदान की गई है। इच्छुक आवेदक दिनाक 15 जून को बिरसानगर आवासीय परिसर मे लगने वाले आवास मेला मे आवास का फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।

आवेदन करने के लिए इन दस्तावेजों की आवश्यकता

जो लोग 17 जून 2015 के पूर्व से जमशेदपुर अक्षेस के निवासी हो, प्रमाणपत्र में वोटर आईडी कार्ड, बैंक खाता, आय प्रमाणपत्र तीन लाख या तीन लाख से कम, परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की प्रति, संबंधित बैंक में 5000 रुपये का भुगतान कर पंजीकरण करा लें।
पंजीकरण पुस्तिका मे स्पष्ट उल्लेख करे की आवेदक बिरसा नगर परियोजना में आवास लेने को इच्क्षुक है।

Related Articles