Home » राउरकेला रेलवे स्टेशन का होगा RENOVATION, कंसल्टेटिव कमेटी की बैठक में ये हुए फैसले…

राउरकेला रेलवे स्टेशन का होगा RENOVATION, कंसल्टेटिव कमेटी की बैठक में ये हुए फैसले…

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

राउरकेला : स्टेशन कंसल्टेटिव कमेटी की बैठक बुधवार को राउरकेला स्टेशन परिसर में स्टेशन मास्टर प्रभास दास की अध्यक्षता में हुई। बैठक की शुरुआत से पहले बालासोर रेल दुर्घटना हुई मृतकों के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद बैठक में मुख्यतः प्लेटफार्म नंबर 5 में रिजर्वेशन
काउंटर को फिर से खोलने, द्वितीय प्रवेश द्वार का विकास करने के साथ-साथ प्लेटफार्म नंबर 4 व 5 के पूरे सेट की मरम्मति, लिफ्ट जब बिजली चल जाती है तब बंद हो जाती है उसे ऑटोमेटिक में कन्वर्ट करने व जनरेटर के साथ उसे जोड़ना, बिजली जाने से भी लिफ्ट ना रुके उस पर ध्यान देना, महिला विश्राम गृह का निर्माण जिसमें केवल महिलाएं रुके, रात्रि के समय फेरी देकर जो लोग स्टेशन में विश्राम करते हैं प्लेटफार्म के बाहर सोते हैं उनके लिए अलग सेट बनाना, जिससे स्टेशन परिसर पूरी तरह से खाली रहे, वातावरण पूरा स्वच्छ रहे, साथ ही साथ स्टेशन परिसर को पूरी तरह से स्वच्छ व सुंदर रखना, प्लेटफार्म नंबर 4 व 5 पर पीने की पानी की पूरी व्यवस्था करना सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।

तीन साल बाद हुई कंसल्टेटिव कमेटी की बैठक :
तीन साल के बाद आज स्टेशन कंसलटेटिव कमिटी की बैठक हुई जिसका श्रेय राउरकेला के स्टेशन मास्टर प्रभात दास को जाता है। इनके प्रयास से आज यह बैठक सफल हुई। मौके पर बंडामुंडा एआरएम आरके महानती, एईएन तुषार राकित, सीआई डीपी किसान जी, पार्षद सुपरवाइजर जय मुखर्जी, आरपीएफ इंचार्ज शिव लहरी मीणा, जीआरपी इंचार्ज रेशमा, स्टेशन कमेटी के अमिताभ समाल, सुधांशु, बसंत दास, एमाइका, सत्यानंद समेत राउरकेला महानगर निगम के डेप्युटी कमिश्नर नरेंद्र प्रधान बैठक में शामिल थे।

Related Articles