

जमशेदपुर: राउरकेला स्थित बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में स्थापित स्व. मेजर ध्यानचंद की 40 फुट की प्रतिमा के टूट के गीर जाने के बाद सियासत भी तेज हो गई है। इस सबंध में बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त सुधांसु होई से मिलकर प्रतिमा के टूट कर गीर जाने के सबंध में एक ज्ञापन सौंपा है।

उपायुक्त से मिलने के पश्चात प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से उपायुक्त को जानकारी से अवगत कराते हुए बताया कि स्टेडियम प्रांगण में टूट कर गिरी हुई प्रतिमा स्व. मेजर ध्यानचंद की है, जो राष्ट्र के गौरव है। साथ ही सवाल उठाते हुए पूछा कि इतने कम समय में स्थापित प्रतिमा कैसे गिर सकती है। प्रतिनिधिमंडल ने जांच कर दोषियों को सख्त सजा दिलाने की माँग की है। इस पर उपायुक्त ने भी गंभीरता से लेते हुए जल्द जांच की बात की बात कहीं।

दूसरी ओर आरएनसी ने भी इस सबंध में वहाँ के नजदीकी थाना में शिकायत दर्ज कराई है। आरएनसी प्रतिमा के टूट के गीर जाने के मूल कारण जानना चाहती है। साथ ही दोषियों को सख्त सजा दिलाने की माँग की है। सूत्रों के खबर के अनुसार आरएनसी को लगता है कि यह किसी के हरकत के चलते प्रतिमा टूट कर गिरी है।

प्रतिमा टूट जाने की घटना को राउरकेला प्रशासन ने काफी गंभीरता से लिया है। सुंदरगढ़ के जिलाधिकारी डॉ. पराग हर्षद गवली ने सोमवार को एनआईटी के अन्य अधिकारियों और अभियंताओं के साथ घटनास्थल का दौरा किया और आरएमसी अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा भीलिया।
