

राउरकेला : राउरकेला शहर में विभिन्न संस्थाओं द्वारा ओड़िशा के रज उत्सव का पालन किये जाने के बीच राउरकेला स्पोर्ट्स एसोसिएशन की महिला शाखा और शहर की अग्रणी महिला संस्था दी पिंक की ओर से जगदा कम्युनिटी सेंटर के सामने तीन दिवसीय राज महोत्सव 2023 की अनोखे ढंग से मनायी जा रही है। कार्यक्रम का उद्घाटन बुधवार सुबह उड़िया फिल्म की गोल-मटोल नायिका सूर्यमयी ने किया। इस उद्घाटन कार्यक्रम में रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मनजीत सिंह, समाजसेवी मलिंदर कौर, दीपिका महिला महासंघ की उपाध्यक्ष हर्षिला सूर्यवंशी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। आयोजकों की ओर से जनता के मनोरंजन के लिए रज झूला व विभिन्न खान-पान के स्टॉल लगाए गए हैं।

