Home » बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ के तर्ज पर बनी भोजपुरी फिल्म ‘फुलवा’ महिला सशक्तिकरण को देगी बढ़ावा

बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ के तर्ज पर बनी भोजपुरी फिल्म ‘फुलवा’ महिला सशक्तिकरण को देगी बढ़ावा

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंबई : बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ के तर्ज पर बनी भोजपुरी फिल्म ‘फुलवा का टेलीविजन प्रीमियर 24 जून को होगा।
इस फिल्म का टेलीविजन प्रीमियर भोजपुरी सिनेमा चैनल पर शाम 7 बजे किया जाएगा, उसके बाद इसका रिपिट टेलिकास्ट अगले दिन 25 जून 2023 को सुबह 10 बजे से होगा।

महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा

भोजपुरी फिल्म ‘फुलवा’ महिला सशक्तिकरण की कहानी पर आधारित है। फुलवा एक ऐसी ही किरदार है। यह दर्शकों को बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ के प्रति प्रेरित करने वाली फिल्म है। इसलिए इसका चयन टेलीविजन प्रीमियर के लिए किया गया।

सामाजिक और परिवारिक फिल्म को मिलेगा बढ़ावा

भोजपुरी में बहुत कम ही कंटेंट पर आधारित फिल्म व वीडियो बनते है।
अधिकांश मनोरंजक बनाई जाती है।
‘फुलवा’ एक सामाजिक और पारिवारिक फिल्म है।

जिसके निर्देशक अनिल नैनन हैं। अनिल ने इस फिल्म को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि ऐसी फिल्में समाज के लोगों को प्रेरणा देती है और मनोरंजन का समृद्ध विकल्प भी देगा। उन्होंने कहा कि ‘फुलवा’ की कहानी समाज की एक ऐसी ही लड़की की है, जो अपने दृढ़ संकल्प और आत्म बल से सबों के लिए आदर्श का प्रतिमान स्थापित करती है।

यह फिल्म कहानी और मेकिंग के साथ साफ – सुथरे गीत संगीत के लिए भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म को दर्शकों को अपने परिजनों और दोस्तों के साथ मिलकर देखना चाहिए।

READ ALSO :झारखंड बिहार की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘कुसुम का बियाह’का ट्रेलर हुआ वायरल

फिल्म में काम करने वाले कलाकार

आपको बता दें कि फिल्म ‘फुलवा’के निर्माता- मनीष जैन, मिश्रकेशी जैन और मंजुल ठाकुर हैं। फिल्म के संगीतकार मधुकर आनंद हैं। कथा अरविंद तिवारी व समर्थ चतुर्वेदी और संवाद व पटकथा-अरबिंद तिवारी का है। छायांकन सरफ़राज़ खान और संकलन संदीप का है। नृत्य एम के गुप्ता जॉय, संजय कोरबे, मारधाड़ दिलीप यादव, कला अली और संगीत मधुकर आनंद का है। फिल्म में रितेश पांडेय, प्रवेश लाल यादव और प्रीति शुक्ला मुख्य भूमिका में हैं।

Related Articles