नई दिल्ली : वेतनभोगियों के लिए सोमवार 31 जुलाई का दिन बेहद अहम है। आज आयकर रिटर्न भरने का अंतिम दिन है। अगर निर्धारित तिथि तक आयकर नहीं भरा तो फिर जुर्माने के साथ इसे जमा करना होगा। वहीं आयकर रिटर्न दाखिल करने को लेकर जो आंकड़े सामने आए हैं वह चौकाने वाले हैं। आयकर विभाग ने बताया कि इस बार ITR रिटर्न दाखिल करने वालों का रिकॉर्ड टूट गया है।
30 जुलाई तक ही वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अबतक 6 करोड़ आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल किए जा चुके हैं। यह संख्या पिछले साल 31 जुलाई तक दाखिल किए गए आईटीआर के आंकड़े को पार कर चुका है।
अब तक रिकार्ड 6 करोड से अधिक आईटीआर :
आयकर विभाग ने बताया कि वेतनभोगी वर्ग और ऐसे लोग जिन्हें अपने खातों का ऑडिट कराने की जरूरत नहीं है, उनके लिए आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। आयकर विभाग ने ट्वीट किया, अब तक (30 जुलाई) 6 करोड़ से अधिक आईटीआर दाखिल किए जा चुके हैं, जिनमें से लगभग 26.76 लाख आईटीआर 30 जुलाई शाम 6.30 बजे तक दाखिल किए गए हैं। जिनमें 3.04 लाख आईटीआर सिर्फ अंतिम एक घंटे दाखिल किए गए हैं।
इतना देना होगा जुर्माना:
नए नियमों के अनुसार, आकलन वर्ष 2022-23 के लिए 31 दिसंबर तक आईटीआर दाखिल करने वालों (पांच लाख रुपये से अधिक की वार्षिक आय वाले) को 5,000 रुपए का विलंब शुल्क या जुर्माना देना होगा। वहीं, पांच लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले व्यक्तियों को 1,000 रुपये के विलंब शुल्क का भुगतान करना|
READ ALSO: पाकिस्तान में राजनीतिक दल के सम्मेलन में आत्मघाती विस्फोट, 40 लोगों की मौत