जमशेदपुर : जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन और खनिजों के अवैध परिवहन पर लगातार सख्ती बरती जा रही है। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर जिला खनन कार्यालय की टीम ने श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र के पुखरिया एनएच मुख्य मार्ग पर छापेमारी की। इस दौरान अवैध रूप से बालू का परिवहन कर रहे चार ट्रैक्टर जब्त किए गए।
खनन निरीक्षक के अनुसार, जब ट्रैक्टर चालकों को जांच के लिए रोका गया, तो वे कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद सभी ट्रैक्टरों को श्यामसुंदरपुर थाना को सुपुर्द कर दिया गया और मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन ने साफ किया है कि अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे, ताकि खनिज संपदा का संरक्षण और नियमन सही तरीके से हो सके।
Read also – Sikandar Kurta : ईद से पहले बाजार में सलमान खान के ‘सिकंदर’ वाले जोहरा-जबीं कुर्ते की धूम