Home » आदिवासी उच्च विद्यालय बोड़ाम व मवि पोटका की टीम बनी विज्ञान प्रदर्शनी की विजेता

आदिवासी उच्च विद्यालय बोड़ाम व मवि पोटका की टीम बनी विज्ञान प्रदर्शनी की विजेता

by Rakesh Pandey
Adivasi High School
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: शिक्षा विभाग की ओर से बुधवार काे जिला स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी (Adivasi High School) का आयोजन पीपुल्स एकेडमी प्लस टू उच्च विद्यालय न्यू बाराद्वारी में किया गया। जिसमें प्रखंड स्तर पर ‘भारत की खगोलीय उपलब्धि’ एवं ‘भारत के लिए स्वदेशी प्रौद्योगिकी के उपयोग’ विषय पर प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में अपने प्रदर्श के साथ हिस्सा लिया।

इन दाेनाें विषयाें पर छात्राें ने एक से बढ़कर एक माॅडल बनाए। इसमें जहां भारत के चंद्रयान 3 मिशन की सफलता काे दर्शाते हुए इसराे की कामयाबी काे दर्शाया। वहीं कुछ छात्राें ने रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्ट के फायदे काे ताे कुछ ने शाेलर उर्जा तकनीक काे अपने माॅडल का विषय बनाया वहीं कुछ छात्राें ने लेटर तकनीक के जरिए कैसे हम अपने घराें काे सुरक्षित बना सकते हैं इस पर अपना माॅडल प्रस्तुत किया।

इस दाैरान जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार पांडे ने प्रदर्शनी का अवलाेकन किया और बच्चाें के प्रतिभा की तारीफ की। अंत में विजयी प्रतिभागियाें काे पुरस्कृत किया गया।

(Adivasi High School ) ये रहे विजेता:

भारत की खगोलीय उपलब्धि:
1-आदिवासी उवि बाेड़ाम की टीम
2-मवि मुटुस्खाम
3-कस्तूरबा गांधी अवासीय बालिका विद्यालय पाेटका

भारत के लिए स्वदेशी औद्याेगिकी का उपयाेग:
1- मध्य विद्यालय पाेटका
2- उत्क्रमित मवि रानीडीह
3- मवि घाेड़ाबांदा”

Related Articles