Home » JHARKHAND COVID ALERT: कोविड को लेकर झारखंड में अलर्ट, एयरपोर्ट से लेकर स्टेशन व बस स्टैंड पर होगी स्क्रीनिंग

JHARKHAND COVID ALERT: कोविड को लेकर झारखंड में अलर्ट, एयरपोर्ट से लेकर स्टेशन व बस स्टैंड पर होगी स्क्रीनिंग

राज्य में डॉक्टरों की छुट्टियां की गई रद्द, ऑक्सीजन प्लांट एक्टिव करने का निर्देश

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: देश में एकबार फिर कोविड के मामले बढ़ रहे है। वहीं नए वेरिएंट्स NB.1.8.1 और LF.7 को देखते हुए झारखंड सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सोमवार को रांची के सदर अस्पताल में आपात बैठक बुलाई। जिसमें राज्य के सभी जिलों के स्वास्थ्य पदाधिकारियों, विशेषज्ञ डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और सिविल सर्जनों के साथ गहन मंथन किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और घबराने की जरूरत नहीं है।कोविड के बढ़ते मामलों और नए वेरिएंट्स NB.1.8.1 व LF.7 को देखते हुए झारखंड सरकार अलर्ट मोड में, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने जांच केंद्रों के लिए दिए सख्त निर्देश।

साथ ही बताया कि स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर डाल दिया गया है। सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि राज्य के सभी एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंडों पर कोविड स्क्रीनिंग और जांच केंद्र तुरंत स्थापित किए जाएं। संक्रमित पाए जाने पर तत्काल अस्पताल में भर्ती कर ट्रीटमेंट सुनिश्चित करने को कहा गया है।

रांची में एक मरीज आया सामने

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि रांची में एक कोविड मामला सामने आया है। वह मरीज वृद्ध है और पूर्व से स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रसित है। उन्होंने कहा कि यह संक्रमण मुख्यतः बुजुर्गों और सांस संबंधी बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए ज्यादा खतरनाक हो सकता है। इसलिए सावधानी बरतना जरूरी है। स्वास्थ्य मंत्री ने सभी सिविल सर्जनों को सतर्क रहने और ऑक्सीजन प्लांट्स को पुनः सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं। जिससे कि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके। इसके साथ ही डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और सभी स्वास्थ्यकर्मियों को अलर्ट पर रखा गया है।

कोविड काल में काम करने वाले होंगे सम्मानित

उन्होंने नर्सिंग स्टाफ की सराहना करते हुए कहा कि कोविड काल में उनके योगदान को सरकार सम्मानित करेगी। उत्कृष्ट सेवा देने वाले डॉक्टरों और नर्सों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि लोग मास्क पहनें, भीड़-भाड़ में जाने से बचें। अब विटामिन और पौष्टिक आहार लें ताकि इम्युनिटी मजबूत रहे। यह समय घबराने का नहीं, सतर्क रहने और एकजुट होकर अनुशासन दिखाने का है।

केंद्र के गाइडलाइंस का इंतजार

राज्य सरकार केंद्र सरकार की ओर से जारी की जाने वाली नई गाइडलाइंस का इंतजार कर रही है। लेकिन तब तक सभी नागरिकों को सजग रहने और अफवाहों से बचने की सलाह दी गई है। झारखंड सरकार कोविड की किसी भी संभावित लहर से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Related Articles