अलीगढ़: अलीगढ़ जिले में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक दरोगा, तीन कांस्टेबल और एक मुल्जिम की मौके पर ही मौत हो गई। यह सड़क दुर्घटना लोधा थाना क्षेत्र के चिकावटी मोड़, बाईपास हाईवे पर हुई, जब फिरोजाबाद से मुजफ्फरनगर कोर्ट पेशी पर जा रही पुलिस वैन खड़े कंटेनर से टकरा गई।
हादसे में पुलिस टीम के 4 जवान और एक आरोपी की मौत
पुलिस वैन (UP 83 G 0687) में सवार थे –
SI रामसंजीवन
मुख्य आरक्षी रघुवीर सिंह
मुख्य आरक्षी बलवीर सिंह
मुख्य आरक्षी शेरपाल सिंह
चालक चंद्रभान सिंह
मुल्जिम गुलशनवर (पुत्र इशरत)
गुलशनवर को स्पेशल गैंगस्टर कोर्ट, मुजफ्फरनगर में पेशी पर ले जाया जा रहा था। जैसे ही वैन खेरेश्वर चौराहा पार कर चिकावटी के पास पहुंची, खड़े कंटेनर से जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे के बाद पहुंची पुलिस, शवों को निकाला गया
घटना के बाद आसपास से गुजर रहे वाहन चालकों ने वैन में फंसे पुलिसकर्मियों और आरोपी को बाहर निकाला। हादसे की सूचना पर लोधा थाना पुलिस, सीओ संजीव कुमार तोमर सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मुख्य आरक्षी शेरपाल सिंह को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। हादसे में पांच की मौके पर ही मौत हुई है, जिसमें दरोगा और तीन कांस्टेबल शामिल हैं। एक पुलिसकर्मी घायल है, जिसे इलाज के लिए भेजा गया है।” – सीओ संजीव कुमार तोमर