Home » अंबानी की शादी में आने के लिए स्टार्स को मिले थे पैसे? अनन्या पांडे ने दिया जवाब

अंबानी की शादी में आने के लिए स्टार्स को मिले थे पैसे? अनन्या पांडे ने दिया जवाब

एक इंटरव्यू के दौरान अनन्या पांडे से अनंत की बारात में जमकर डांस करने को लेकर पूछा गया। इसपर अनन्या ने जवाब दिया- 'वे मेरे दोस्त हैं।

by Priya Shandilya
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की ‘कॉल मी बे’ सीरीज जितना धमाका मचा रही है, उससे ज्यादा उनकी बातें अब इंटरनेट पर छा रही है। हाल ही में अनन्या ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी को लेकर एक दिलचस्प सवाल पर जवाब दिया है।

भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट से शादी की। इस शादी में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सेलेब्स को देखा गया था। इस बीच ऐसी अफवाहें आईं कि हाई-प्रोफाइल सेलेब्स को अंबानी वेडिंग में शामिल होने के लिए पैसे दिए गए थे। अब अनन्या पांडे ने इस पर किया खुलासा किया है।

एक इंटरव्यू के दौरान अनन्या पांडे से अनंत की बारात में जमकर डांस करने को लेकर पूछा गया। इसपर अनन्या ने जवाब दिया- ‘वे मेरे दोस्त हैं, मुझे समझ नहीं आता कि लोग ऐसा क्यों सोचते हैं। जाहिर है, मैं अपने दोस्तों की शादी में पूरे दिल से डांस करूंगी। मुझे प्यार को सेलिब्रेट करना पसंद है।’

अंबानी जोड़ी की अनन्या ने की तारीफ

इंटरव्यू में अनन्या ने कहा कि अनंत और राधिका का रिश्ता बहुत प्यारा है। उन्होंने कहा कि दोनों के बीच “ट्रू लव” है और ये दिखता भी है। अनन्या ने कहा, “शादी के अलावा भी वहां बहुत कुछ हो रहा था, लेकिन जब भी अनंत और राधिका एक-दूसरे को देखते थे, तो यह सिर्फ ट्रू लव ही दिखता था। ऐसा लगता था जैसे उनके पीछे वायलिन बज रहा हो। ये कुछ ऐसा है जो मैं अपनी जिंदगी में चाहती हूं। चाहे चारों ओर कितनी भी दिक्कत क्यों न हो, कैसी भी प्रॉब्लम हो आप और वो शख्स एक दूसरे के साथ खड़े रहें।”

अंबानी शादी में बॉलीवुड सेलेब्स को मिले पैसे, अनन्या ने दिया जवाब

फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से करियर शुरू करने वाली अनन्या ने इस बात पर जोर दिया कि वह हाई-प्रोफाइल अंबानी की शादी में इसलिए शामिल हुईं, क्योंकि अनंत और राधिका उनके दोस्त हैं। बॉलीवुड सेलेब्स को अंबानी शादी में शामिल होने के लिए पैसे मिले थे क्या, इन अफवाहों पर अनन्या ने फुलस्टॉप लगा दिया है। उन्होंने इन अफवाहों को खारिज करते हुए इन्हें झूठ बताया है।

Related Articles