Home » IDBI Bank Recruitment 2023: आईडीबीआई बैंक में 2100 पदाें पर नियुक्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू

IDBI Bank Recruitment 2023: आईडीबीआई बैंक में 2100 पदाें पर नियुक्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू

by Rakesh Pandey
आईडीबीआई बैंक में 2100 पदाें पर नियुक्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली: बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे ग्रेजुएट कैंडिडेट्स के लिए बेहतरीन मौका है। आईडीबीआई बैंक ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ओ और एग्जीक्यूटिव पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिसका नोटिफिकेशन भी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के जरिए जूनियर असिस्टेंट और एग्जीक्यूटिव पदों पर 2100 नियुक्तियां की जाएंगी।

आईडीबीआई बैंक में 2100 पदाें पर नियुक्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू

नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के जरिए जूयनियर असिस्टेंट मैनेजर के 800 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। जबकि 1300 पदों पर भर्तियां अन्य पदों पर की जाएंगी। भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया बुधवार 22 नवंबर से शुरू हो गई है। जबकि आवेदन की आखिरी तारीख 6 दिसंबर है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। जो कैंडिडेट्स इच्छुक हैं वह ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जूनियर असिस्टेंट मैनेजर की परीक्षा 31 दिसंबर 2023 को और एग्जीक्यूटिव की परीक्षा 30 दिसंबर 2023 को होगी।

आवेदन करने की याेग्यता:

जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के लिए आवेदन करने के लिए कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के अभ्यर्थियों को कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। जबकि एग्जीक्यूटिव सेल्स मैनेजर के लिए किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए। आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि केवल डिप्लोमा पाठ्यक्रम उत्तीर्ण करना पात्रता मानदंड को पूरा करने वाला नहीं माना जाएगा।

आयु सीमा
अभ्यर्थियों का जन्म 2 नवंबर 1998 से पहले और 1 नवंबर 2003 के बाद नहीं होना चाहिए। ऐसे में अभ्यर्थियों की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। OBC कैंडिडेट्स की आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी गयी हैं और sc/st वर्ग के कैंडिडेट्स को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जायेगी।

सिलेक्शन प्रोसेस:
अगर इसके सिलेक्शन प्राेसेस की बात करें ताे कैंडिडेट्स का ऑनलाइन टेस्ट ,प्री रिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट, पर्सनल इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के द्वारा सिलेक्शन किया जायेगा।

IDBI भर्ती 2023 के लिए ऐसे करें अप्लाई
:: आधिकारिक वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाएं।
:: मुखपृष्ठ पर, ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ लिंक देखें और उस पर क्लिक करें।
:: निर्देशानुसार आवेदन पत्र भरें।
:: दस्तावेज अपलोड करें।
:: प्रक्रिया पूरी करने के लिए, आवेदन शुल्क का आवश्यक भुगतान करें।
:: एक बार हो जाने के बाद, सभी विवरणों को क्रॉस-चेक करें और सबमिट पर क्लिक करें।

READ ALSO : एक्सएलआरआइ और चेन्नई के एसआरआइएचईआर के बीच हुआ एमओयू, हेल्थकेयर प्रोफेशनल को उपलब्ध करवाया जायेगा वर्ल्ड क्लास पाठ्यक्रम

Related Articles