सेंट्रल डेस्क/Arvind Kejriwal: शराब नीति घोटाले में जांच का सामना कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत उस समय बिगड़ गई जब उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में बुधवार को पेशी के लिए ले जाया गया था। इसके पूर्व केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने सोमवार को तिहाड़ जेल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ की और आबकारी नीति मामले से संबंधित उनका बयान दर्ज किया था। पूछताछ के बाद सीबीआई ने केजरीवाल को बुधवार को संबंधित ट्रायल कोर्ट में पेश करने की अनुमति भी हासिल की थी।
Arvind Kejriwal: सीबीआई कर रही है गिरफ्तारी की मांग
जेल में पूछताछ के दौरान केजरीवाल ने जो कुछ बताया है, उसके आधार पर सीबीआई बुधवार को दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट में मुख्यमंत्री के कस्टोडियल इंटेरोगेशन यानी गिरफ्तारी या फिर प्रोडक्शन वारंट की मांग करने की संभावना जतायी जा रही थी। कोर्ट की अनुमति से ही जेल में पूछताछ हुई थी। भारत राष्ट्र समिति की नेता के. कविता से भी सीबीआई जेल में पूछताछ कर चुकी है।
Arvind Kejriwal: फर्जी केस में की है गिरफ्तारी: संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर पहले ही आशंका जता चुके हैं। वहीं उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार उनके खिलाफ बड़ी साजिश कर रही है। केजरीवाल को सीबीआई द्वारा फर्जी केस में गिरफ्तारी की साजिश रची जा रही है। यह सब कुछ सीएम केजरीवाल को जमानत नहीं मिलने देने के लिए किया जा रहा है।
Arvind Kejriwal: लोअर कोर्ट के आदेश पर हाई कोर्ट की रोक
इस बीच आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को कहा कि वह सीएम केजरीवाल को लोअर कोर्ट की ओर से दी गई जमानत पर हाई कोर्ट की ओर से लगाई गई अंतरिम रोक से सहमत नहीं है और इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी। दिल्ली हाई कोर्ट ने इससे पहले शराब घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले में केजरीवाल को लोअर कोर्ट की ओर से मिली जमानत पर रोक लगा दी थी।
Arvind Kejriwal: ‘जांच एजेंसी को पक्ष रखने के लिए पर्याप्त अवसर देना चाहिए’
वहीं जस्टिस सुधीर कुमार जैन की वेकेशन बेंच ने कहा कि लोअर कोर्ट प्रवर्तन निदेशालय की ओर से उसके समक्ष पेश तथ्यों का उचित तरीके से आकलन करने में नाकाम रहा और आप नेता की जमानत अर्जी पर विचार करने के दौरान अपने विवेक का इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने यह भी कहा कि लोअर कोर्ट को जांच एजेंसी को अपना पक्ष रखने के लिए पर्याप्त अवसर देना चाहिए था।
Arvind Kejriwal: मामले को सुप्रीम कोर्ट ले जाएगी आम आदमी पार्टी
वहीं इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी। पार्टी ने कहा कि हम दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश से सहमत नहीं हैं। हम इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे। वहीं लोअर कोर्ट ने पिछले हफ्ते 20 जून को सीएम केजरीवाल को जमानत दे दी थी और एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर रिहा करने का आदेश सुनाया था। हालांकि ईडी अगले दिन हाई कोर्ट चली गई और लोअर कोर्ट के आदेश को गलत और एकतरफा करार दिया, जिस पर हाई कोर्ट ने रोक लगा दी।
Read also:- Son Found Alive: बेटे का कर रहे थे अंतिम संस्कार अचानक कुछ हुआ ऐसा कि जिंदा पाकर सभी हो गए हैरान