लखनऊ : उत्तर प्रदेश में अयोध्या के राम मंदिर सहित कई प्रमुख स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इन प्रमुख स्थानों में बाराबंकी, फिरोजाबाद, अलीगढ़ और चंदौली कलेक्ट्रेट भी शामिल हैं। धमकी मिलने के बाद एटीएस और एसटीएफ को जांच की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। मंदिर परिसर तथा अन्य प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
ईमेल के माध्यम से दी गई धमकी
अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश स्थित अन्य प्रमुख जिलों बाराबंकी, फिरोजाबाद, अलीगढ़ और चंदौली के कलेक्ट्रेट परिसरों में भी धमाके की धमकी दी गई है। यह धमाका आरडीएक्स के माध्यम से किए जाने की बात कही गई है। सभी स्थानों पर ईमेल के माध्यम से धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ है। इसमें चारों जिलों के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (डीएम) की मेल आईडी पर यह धमकी भरे ईमेल संदेश भेजे गए हैं।
किसी की शरारत भी हो सकती यह धमकी
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ईमेल आईडी पर यह धमकी भरा ईमेल, विगत 12 अप्रैल को प्राप्त हुआ था। ठीक उसी दिन, ट्रस्ट कार्यालय के अकाउंट्स ऑफिसर महेश कुमार द्वारा साइबर क्राइम थाना में इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। अयोध्या में कुछ दिन पहले धमाके से संबंधित धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसके बाद मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था और अधिक बढ़ा दी गई है। एक आकलन के अनुसार यह शरारती तत्वों की साजिश भी हो सकती है।
बम निरोधक दस्ते की ली जा रही मदद
उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या, बाराबंकी, फिरोजाबाद अलीगढ़ और चंदौली के कलेक्ट्रेट परिसरों में आरडीएक्स से धमाके का जो धमकी भरा ईमेल संदेश प्राप्त हुआ है, उन सभी की भाषा मिलती-जुलती है। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि सभी जगहों पर संदेश भेजना वाला कोई एक ही व्यक्ति हो सकता है। धमकी मिलने के बाद पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी स्थानों पर बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड की सहायता से सघन जांच भी कराई गई है।