रांची : भाजपा (BJP) के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार पर तीखा हमला बोला है। मरांडी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (Twitter) पर एक पोस्ट कर राज्य सरकार द्वारा सरकारी विभागों में रिक्त पदों की संख्या घटाने को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं।
4.66 लाख से घटकर 1.59 लाख रह गई सरकारी रिक्तियां
बाबूलाल मरांडी ने अपने पोस्ट में कहा है कि पिछले दो वर्षों में राज्य सरकार ने सरकारी विभागों में रिक्त पदों की संख्या 4.66 लाख से घटाकर सिर्फ 1.59 लाख कर दी है। यानी बिना कोई परीक्षा कराए ही सरकार ने 2 लाख 7 हजार नौकरियां समाप्त कर दी हैं। उन्होंने इस पर सवाल उठाया कि सरकार बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के प्रति कितनी गंभीर है।
मुख्यमंत्री पर निशाना व आरोप
मरांडी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार बिना किसी नियुक्ति के 2 लाख से अधिक रिक्त पदों को खत्म कर चुकी है, और इस घोटाले का जवाब न तो मुख्यमंत्री के पास है, न ही अधिकारियों के पास। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा, “दीमक की तरह झारखंड के युवाओं का भविष्य खोखला मत करिए।”


