Jamshedpur (Jharkhand) : राज्य के भाजपा (BJP) प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला है। विभिन्न मुद्दों को लेकर हमलावर बाबूलाल मरांडी ने इस बार अपने “एक्स” हैंडल (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से राज्य में स्वास्थ्य विभाग की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताई है। साथ ही इसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के अन्य राष्ट्रीय नेताओं को टैग किया है।
जानलेवा हो सकती है बुनियादी सुविधाओं की कमी
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि ग्रामीण इलाकों में लोग पहले से ही सीमित संसाधनों के सहारे जी रहे हैं। ऐसे में बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी जानलेवा साबित हो सकती है। ग्रामीणों को खाट एम्बुलेंस के भरोसे छोड़ देना, वैसे भी अब स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली का हिस्सा बन गया है।
जांच के आंकड़े व लापरवाही का आरोप
मरांडी ने राज्य के पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले के चक्रधरपुर में स्वास्थ्य जांच के एक आंकड़े का हवाला देते हुए विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा है, “चक्रधरपुर में स्थिति चिंताजनक है। कुल 32,713 जांच में 1,166 लोग संक्रमित मिले हैं। ये सीधा संकेत है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से लापरवाही हो रही है।”
दो साल से गांवों में दवा का छिड़काव नहीं
बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि दो साल से इन गांवों में दवा का छिड़काव तक नहीं हुआ है, जबकि यह सामान्य समझ की बात है कि पहाड़ी इलाकों में मच्छरों का प्रकोप इस मौसम में ज्यादा होता है। सरकार और जिला प्रशासन को इस पर तुरंत संज्ञान लेना चाहिए। साथ ही फॉगिंग, दवा छिड़काव और मलेरिया जागरूकता अभियान शुरू करना चाहिए।

