पश्चिम चंपारण (नरकटियागंज): बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में शिकारपुर थाना क्षेत्र के बैरिया गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रविवार की रात जमीनी विवाद को लेकर हुई पंचायत के दौरान एक बेटे ने अपने ही पिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान बैरिया गांव निवासी चंद्रशेखर साह उर्फ जक्शन साह (65 वर्ष) के रूप में की गई है। हत्या के बाद आरोपी बेटा राजकिशोर साह मौके से फरार हो गया, जबकि बड़े बेटे राधाकांत साह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पंचायत के दौरान बेटे ने की पिता की निर्मम हत्या
रविवार को दिन में दो बार गांव में पंचायत बुलाई गई थी, जिसमें चंद्रशेखर साह और उनके बेटे राधाकांत व राजकिशोर के बीच घर और जमीन के बंटवारे को लेकर बातचीत हो रही थी। पंचायत के बावजूद विवाद सुलझ नहीं सका।
रात में जब तीसरी बार पंचायत हुई, तब बात फिर बिगड़ गई। आरोप है कि राधाकांत शाह के इशारे पर राज किशोर शाह ने अपने पिता पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही चंद्रशेखर साह की मौत हो गई।
पुलिस जांच में जुटी, एक बेटा गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही शिकारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मृतक के बड़े बेटे राधाकांत साह को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मुख्य आरोपी राजकिशोर साह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पीड़ित परिवार को लिखित आवेदन देने के लिए कहा गया है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
परिवार में मातम, मां का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। मृतक की पत्नी लालमुनि देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव वाले भी इस जघन्य हत्या से स्तब्ध हैं। एक बेटे द्वारा पिता की हत्या ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है।
