चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा मुफस्सिल थाना अंतर्गत चालियमा स्थित कोल्हान इंटर कॉलेज के सामने एक बाइक सवार की तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक चालियमा की ओर से चाईबासा की ओर जा रहा था, तभी कोल्हान इंटर कॉलेज के सामने एक अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिसकी उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।
वाहन चालक मौके से फरार
ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने वाहन चालक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
Read Also- Chaibasa News : मझगांव में डोभा में मिली किशोर की लाश, हत्या की आशंका

