Home » चतरा में जंगल से लापता युवक और महिला का शव बरामद, हत्या का मामला दर्ज

चतरा में जंगल से लापता युवक और महिला का शव बरामद, हत्या का मामला दर्ज

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चतरा : चतरा पुलिस ने रविवार को प्रतापपुर के बामी जंगल से एक युवक और महिला के शव बरामद किए हैं। एक सप्ताह पहले लापता हुए कुंदा के मेदवाडीह निवासी विकास यादव और बामी निवासी महिला आशा देवी के शव को पुलिस ने शनिवार को गहरे नीचे दफनाए हुए पाया। शवों की बरामदगी के बाद हत्या के मामले की जांच में तेजी लाने के लिए पुलिस ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया।

शवों की बरामदगी के बाद पुलिस ने की पूछताछ

प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बामी जंगल से शव मिलने की सूचना के बाद, ग्रामीणों ने शनिवार को प्रतापपुर थाना के पास प्रदर्शन किया था। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से जंगल में छानबीन कर शवों को पांच से सात फीट गहरे से निकाला। हत्या की पुष्टि के बाद पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया, जिसके बाद शवों की बरामदगी संभव हुई।

पुलिस ने एसआईटी गठित कर की जांच

चतरा एसपी विकास पांडे ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन किया। दंडाधिकारी की उपस्थिति में शवों को जमीन से निकाला गया, और चतरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की देखरेख में छापेमारी की गई। पुलिस ने शवों की पहचान की और हत्या के आरोपित के बारे में जानकारी जुटाई।

गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी

इस घटना में प्रतापपुर-हंटरगंज पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी कासिम अंसारी और अंचल अधिकारी विकास कुमार टुडु भी मौके पर उपस्थित रहे। चतरा अनुमंडल पदाधिकारी जहूर आलम और एसडीपीओ संदीप सुमन ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

Related Articles