रांची : झारखंड की राजधानी रांची में बुधवार को सुबह में शहर के बड़ा तालाब में एक अज्ञात युवती का शव मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों ने जब तालाब के पानी में शव को उतराते हुए देखा, तो सबसे पहले पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकाला।
इसके बाद युवती की पहचान करने में जुट गई। अभी तक युवती की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन उसकी अनुमानित उम्र 16 से 18 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद स्थानीय लोग दहशत में हैं और कई तरह की आशंका व्यक्त की जा रही हैं। पुलिस ने बताया कि वह इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और युवती की पहचान व मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।