Home » Bokaro Road Accident : बोकारो के बियाडा क्षेत्र में ट्रक ने पति-पत्नी को कुचला, मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा व हाईवे जाम

Bokaro Road Accident : बोकारो के बियाडा क्षेत्र में ट्रक ने पति-पत्नी को कुचला, मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा व हाईवे जाम

by Anand Mishra
Bokaro Road Accident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Bokaro (Jharkhand) : झारखंड के बोकारो जिले में सड़क सुरक्षा की पोल एक बार फिर खुल गई। बालीडीह थाना क्षेत्र के बियाडा औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसे में एक दंपति की मौत हो गई। दोपहर करीब 12 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक पर सवार पति-पत्नी को बेरहमी से कुचल दिया। मृतकों की पहचान गोडाबाली गांव निवासी संजीव कुमार सिंह और उनकी पत्नी के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि संजीव कुमार सिंह अपनी पत्नी के साथ गोविंद मार्केट चौराहे पर बाइक रोके हुए थे, तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें रौंद दिया।

Also Read : Dhanbad Jharia BCCL Quarters Collapse : झरिया में बीसीसीएल का जर्जर आवास गिरा, तीन की मौत, छह घायल, लोगों में भारी आक्रोश

गुस्साए लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ा, बोकारो-रामगढ़ हाइवे किया जाम

हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और बोकारो-रामगढ़ हाईवे को जाम कर दिया। लगभग चार घंटे से चल रहे इस जाम से आम लोगों और स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर अंचल अधिकारी और पुलिस प्रशासन के लोग पहुंचे और लोगों से बातचीत कर रहे हैं।

जर्जर सड़क और भारी वाहनों का दबाव

स्थानीय लोगों का कहना है कि बियाडा औद्योगिक क्षेत्र की सड़कें लगभग 23 साल पुरानी हैं। जब ये सड़कें बनी थीं, तब यहां अधिकांश उद्योग बंद थे। लेकिन अब करीब 2,000 से ज्यादा भारी वाहन प्रतिदिन इस क्षेत्र से गुजरते हैं। इंडियन ऑयल गैस प्लांट, डालमिया सीमेंट, भारत पेट्रोलियम और एचपीसीएल डिपो जैसी बड़ी औद्योगिक इकाइयों के कारण ट्रकों की आवाजाही लगातार बनी रहती है।

लोगों का यह भी आरोप है कि सड़क के किनारे चरम पर अतिक्रमण और इसकी जर्जर हालत भी हादसों की वजह बन रही है। इस साल अब तक इस सड़क पर हादसों में चार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। प्रदर्शनकारी मांग कर रहे हैं कि प्रशासन तुरंत अतिक्रमण हटाए, सड़क का चौड़ीकरण करे और यातायात नियंत्रण की ठोस व्यवस्था सुनिश्चित करे ताकि भविष्य में ऐसे दर्दनाक हादसे न हों।

Related Articles

Leave a Comment