Home » Bokaro Road Accident : बोकारो में सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, पत्नी गंभीर, ग्रामीणों ने किया एनएच जाम

Bokaro Road Accident : बोकारो में सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, पत्नी गंभीर, ग्रामीणों ने किया एनएच जाम

by Anand Mishra
Bokaro Road Accident
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Bokaro (Jharkhand) : झारखंड के बोकारो जिला स्थित जरीडीह थाना क्षेत्र के कल्याणपुर के पास मंगलवार सुबह हुए सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। इस भीषण दुर्घटना में कसमार प्रखंड के कमलापुर निवासी चंदन तुरी और उनका 13 वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तेज रफ्तार पिकअप वैन से टकराई बाइक

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चंदन तुरी अपनी पत्नी और बेटे के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी सब्जी लदी एक तेज़ रफ़्तार पिकअप वैन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिता-पुत्र ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

हादसे के बाद भड़के ग्रामीण

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने बोकारो-रामगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया।
जाम के कारण बोकारो-रांची उच्च पथ पर पेटरवार से जैनामोड़ तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और परिचालन ठप हो गया।

ग्रामीणों का आरोप और पुलिस की कार्रवाई

ग्रामीणों का कहना है कि तेज़ रफ्तार और लापरवाह वाहनों पर नियंत्रण करने में प्रशासन पूरी तरह नाकाम रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि लापरवाह ड्राइविंग के चलते आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, लेकिन रोकथाम के ठोस कदम नहीं उठाए जाते। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। साथ ही हादसे में शामिल पिकअप वैन को जब्त कर लिया गया है।

लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे चिंता का विषय

इस हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने यहां तेज़ रफ़्तार वाहनों की समस्या को लेकर चिंता जताते हुए इसे नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन से उचित कदम उठाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर सड़क सुरक्षा के ठोस उपाय नहीं किए गए तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Related Articles