लातेहार : Bolero Crushed Villagers Sleeping House : सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत तरवाडीह पंचायत के ग्राम कोने में शुक्रवार की रात दो बजे एक बोलेरो गाड़ी नंबर सीजी 15 डीपी 5743 ने अनियंत्रित होकर घर में घुसी। जिससे राजदेव लोहरा उम्र 50 वर्ष की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
घायलों में सकुंती देवी उम्र 46 वर्ष, आरती कुमारी उम्र 19 वर्ष व करमी देवी उम्र 45 वर्ष है। सभी घायलों को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज को लेकर रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पूर्व मुखिया जुलेश्वर लोहरा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने नवरंग चौक पर सड़क जाम कर दिया गया है।
ग्रामीणों ने सड़क जाम कर पीड़ित परिवारों को मुआवजा एवं सरकारी नौकरी की मांग कर रहे है। इधर बताया जा रहा है कि बोलेरो स्टेशन निवासी ज्ञानचंद पांडेय का है। समाचार लिखे जाने तक जाम स्थल पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचे थे।
Read Also-आग की अफवाह पर चलती ट्रेन से कूदे लोग, दूसरी पटरी पर आ रही मालगाड़ी ने रौंदा