Home » सीएम एक्सीलेंस हाईस्कूल में प्रबंधक के‎ 73 पदों के लिए 29 तक जमा होंगे आवेदन‎

सीएम एक्सीलेंस हाईस्कूल में प्रबंधक के‎ 73 पदों के लिए 29 तक जमा होंगे आवेदन‎

by The Photon News Desk
Jharkhand Jobs
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/ Jharkhand Jobs : राज्य शिक्षा परियोजना द्वारा‎ संचालित मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों ‎में पठन-पाठन और शिक्षण गतिविधियों‎ के बेहतर प्रबंधन के लिए प्रबंधकों की ‎नियुक्ति की जा रही है। राज्य में इस‎कोटि के कुल 80 स्कूल हैं। इसमें सात ‎स्कूल प्रबंधकों की नियुक्ति पहले ही हो‎ चुकी है। अब दूसरे चरण में 73 पदों‎ पर नियुक्तियों के लिए इच्छुक और‎ अर्हता रखने वाले उम्मीदवारों से‎ आवेदन मांगे गए हैं।

आवेदन जमा‎ करने की अंतिम तिथि 29 फरवरी है।‎ आवेदन के संबंध में विस्तृत जानकारी‎ झारखंड शिक्षा परियोजना की वेबसाइट‎ से प्राप्त कर सकते हैं। विदित हाे कि इन स्कूलाें काे अंग्रेजी स्कूलाें की तरह डेवलाेप किया जा रहा है। इसके तहत कई स्कूलाें काे सीबीएसई बाेर्ड से मान्यता मिल चुकी है जबकि कुछ एक से दाे सालाें में मिली जाएगी।

यहां पढ़ाई अंग्रेजी माध्यम में हाे रही है। इन स्कूलाें में शिक्षकाें की कमी काे पहले ही दूर किया जा चुका है। मालूम हाे कि पूर्वी सिंहभूम जिले में तीन सीएम उत्कृष्ट विद्यालय हैं।

Jharkhand Jobs पद व याेग्यता:

स्कूल प्रबंधकों‎ की नियुक्ति के लिए 73 में से 26 सीटें‎ अनारक्षित वर्ग, 21 सीटें एसटी, 8 ‎सीटें एससी, 6 सीटें बीसी -1 की 05 ‎सीटें, ईडब्ल्यूएस कोटि की सात सीटें‎ हैं। इन पदों के लिए वैसे उम्मीदवार‎आवेदन कर सकते है जो सेवानिवृत्त ‎प्राचार्य हो, किसी भी केंद्रीय विद्यालय,‎ नवोदय विद्यालय, सीबीएसई और‎ आईसीएससी स्कूल के उप प्राचार्य हो,‎ सैन्य अधिकारी जो सशस्त्र बलों के‎ अन्य विंग में कैप्टन या समकक्ष पद से ‎नीचे के न हों या सशस्त्र बलों के‎ शिक्षा कोर के अधिकारी शामिल हैं।‎

विकसित हाे रहे पुस्तकालय व ओपन जिम:

इन स्कूलाें में बच्चाें काे बेहतर से बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए जहां इनके पुस्तकालय काे अपग्रेड करते हुए और विकसित किया जा रहा है। इन सभी स्कूलाें में करी एक से डेढ़ कराेड़ रुपए की किताबाें के खरीद की की प्रक्रिया शुरू की गयी है। अच्छी बात यह है कि इन पुस्काें का चयन बच्चाें की ही तरफ से किया गया है।

इसके अलावा बच्चे स्वस्थ रहे इसके लिए सभी सीएम एकसिलेंस स्कूलाें में ओपन जिम बनाया जा रहा है। इससे संबंधित सामग्री की खरीद पहले ही हाे चुकी है और अब इसे इंस्टाॅल करने की प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत यहां पढ़ने वाले बच्चे हर दिन कुछ समय इस जीम में व्यतित करेंगे

अगले महीने शुरू हाेगी एडमिशन की प्रक्रिया, अप्रैल से नया सत्र:

सीएम उत्कृष्ट विद्यालयों में एडमिशन की प्रक्रिया अगले महीने से शुरू हाे जाएगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है और जल्द ही स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग आवेदन की प्रक्रिया शुरू करेगा। दाखिला प्रवेश परीक्षा के जरिए ली जाएगी। विभाग का कहना है कि अप्रैल से यहां नए सत्र की शुरुआत हाे जाएगी। ऐसे में इससे पहले एडमिशन की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। आवेदन से लेकर एडमिशन तक निशुल्क हाेगा।

READ ALSO : Bharat Chawal मिल रहा केवल 29 रुपये प्रतिकिलो में, जानिए कहां से खरीदें

Related Articles