जमशेदपुर/CAT Result 2023 : भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) लखनऊ ने गुरुवार को कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) CAT का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से नतीजे देख सकते हैं। उत्तीर्ण उम्मीदवारों को CAT स्काेर के जरिए आईआईएम लखनऊ, आईआईएम अहमदाबाद, आईआईएम कोझिकोड, आईआईएम संबलपुर, आईआईएम नागपुर, आईआईएम रांची, आईआईएम सिरमौर जैसे शीर्ष संस्थानों में प्रवेश मिलेगा। इस परीक्षा में जमशेदपुर के एक दर्जन से अधिक छात्राें ने सफलता प्राप्त की है।
जहां जमशेदपुर के तन्मय रंजन काे 99.85 परसेंटाईल मिला है वहीं साैवम काे 99.79, शास्वत वर्मा काे 99.72, जगप्रीत सिंह काे 99.61 ताे गाैरव पाॅल काे 97.63 परसेंटाईल प्राप्त हुआ है। शास्वत जमशेदपुर के बिरसानगर का रहने वाला है और वर्तमान में गुरूग्राम स्थित मारूति सुजूकी कंपनी में कार्यरत है। शास्वत की स्क्रूरी फरीदाबाद से हुई है। इस परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 3 पालियों में किया गया था।
देश के टाॅप आईआईएम का कट ऑफ:
देश के तमाम आईआईएम में सामान्य उम्मीदवारों के लिए कटऑफ स्कोर 90 से 90 प्रतिशत के बीच है। अधिकांश बिजनेस स्कूल उम्मीदवारों के चयन के लिए कैट पर्सेंटाइल को ध्यान में रखते हैं। कैट पर्सेंटाइल अन्य परीक्षार्थियों के सापेक्ष किसी उम्मीदवार की रैंक को दर्शाता है।
CAT Result ऐसे देखें परिणाम:
नतीजे देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर जाकर CAT Result रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अब अपना CAT की आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें। इसके बाद छात्र स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसके बाद छात्र भविष्य के संदर्भ के लिए अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लें। CAT स्कोर कार्ड में उम्मीदवारों का नाम और संपर्क विवरण, CAT स्कोर, CAT पर्सेंटाइल, स्कोरकार्ड वैधता आदि की जानकारी शामिल होगी।
READ ALSO : Teacher Promotion : प्राेन्नति के लिए शिक्षा विभाग ने जारी की 1010 शिक्षकाें की सूची