Home » Chaibasa Khuntpani Murder : खूंटपानी में पुलिया के नीचे मिला बुजुर्ग का खून से सना शव, हत्या की आशंका

Chaibasa Khuntpani Murder : खूंटपानी में पुलिया के नीचे मिला बुजुर्ग का खून से सना शव, हत्या की आशंका

* पूजा करने की बात कहकर घर से निकले थे, सुबह मिला शव...

by Anand Mishra
West Singhbhum Dead Body Found
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa (Jharkhand) : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। खूंटपानी प्रखंड के दोपाई गांव में रविवार सुबह एक 64 वर्षीय बुजुर्ग का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। शव गांव के पास एक पुलिया के नीचे खून से लथपथ हालत में मिला। मृतक की पहचान गांव के ही मांगता तियु के रूप में हुई है।

परिजनों ने बताया कि शनिवार की रात मांगता तियु रोजाना की तरह अपने घर के पास बैठे थे। कुछ देर बाद उन्होंने परिवार को बताया कि वे पूजा करने जा रहे हैं और उसके बाद वे घर से निकल गए। पूरी रात वे वापस नहीं लौटे, जिससे परिवार चिंतित था। रविवार सुबह जब कुछ ग्रामीण अपनी बकरियां चराने निकले, तो उन्होंने पुलिया के नीचे मांगता तियु का शव पड़ा देखा।

सिर और चेहरे पर गंभीर चोट के निशान

ग्रामीणों के अनुसार, मांगता तियु के चेहरे और सिर पर गहरी चोटों के निशान थे। शव के पास ही खून से सना एक बड़ा पत्थर भी मिला है। इन सबूतों से यह साफ जाहिर होता है कि उनकी हत्या बेरहमी से पत्थर से कुचलकर की गई है।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही पांड्राशाली ओपी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस जघन्य अपराध के पीछे किसका हाथ है और इसका कारण क्या है।

Related Articles

Leave a Comment