Home » Chaibasa-Tata Road Accident : चाईबासा-टाटा मुख्य मार्ग पर रफ्तार का कहर, ट्रक ने स्कूटी सवार को रौंदा, मौके पर ही मौत, ट्रक चालक फरार, मृतक की शिनाख्त नहीं

Chaibasa-Tata Road Accident : चाईबासा-टाटा मुख्य मार्ग पर रफ्तार का कहर, ट्रक ने स्कूटी सवार को रौंदा, मौके पर ही मौत, ट्रक चालक फरार, मृतक की शिनाख्त नहीं

• सड़क पर मौत का तांडव : अज्ञात स्कूटी सवार की मौत, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी...

by Rajeshwar Pandey
Chaibasa Road Accident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa (Jharkhand) : पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार ने एक अमूल्य जीवन छीन लिया। शनिवार की देर रात चाईबासा-टाटा मुख्य मार्ग पर कुजू नदी पुल से ठीक पहले एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार व्यक्ति को टक्कर मारकर फरार हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी सवार ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

यह भयावह घटना शनिवार देर रात लगभग 11:10 बजे की बताई जा रही है। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। ऐसा माना जा रहा है कि मृतक स्कूटी पर सवार होकर अपने गंतव्य की ओर जा रहा था, तभी अनियंत्रित ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस, ट्रक चालक की तलाश जारी

प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों ने तत्काल इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। हालांकि, जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक स्कूटी सवार व्यक्ति गंभीर चोटों के कारण दम तोड़ चुका था। स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ हिट एंड रन का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।

सीसीटीवी फुटेज के सहारे पहचान की कोशिश

हादसे को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिससे उसकी पहचान मुश्किल हो रही है। पुलिस अब फरार ट्रक और उसके चालक की पहचान सुनिश्चित करने के लिए आसपास के इलाकों के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है और जल्द ही ट्रक और चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल, पुलिस की पहली प्राथमिकता मृतक की पहचान सुनिश्चित करना है ताकि उनके परिवार को सूचित किया जा सके। यह घटना एक बार फिर मुख्य मार्गों पर यातायात नियमों के उल्लंघन और ओवर-स्पीडिंग के खतरों को उजागर करती है।

Related Articles

Leave a Comment