Home » Bengal-Jharkhand Border: CISF के हेड कांस्टेबल सुनील पासवान की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Bengal-Jharkhand Border: CISF के हेड कांस्टेबल सुनील पासवान की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

एडीपीसी सूत्रों के अनुसार, पुलिस आसपास के मोबाइल टावर लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.

by Reeta Rai Sagar
CISF
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Asansol: पश्चिम बंगाल और झारखंड की सीमा पर स्थित सालानपुर थाना क्षेत्र के डोमडाहा-धनगरी इलाके में अज्ञात हमलावरों ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के हेड कांस्टेबल सुनील पासवान (45) की गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात बीती रात करीब 9 बजे हुई, जब हमलावरों ने पास से उनके सिर पर गोली चलाई। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

CISF हेड कांस्टेबल झारखंड के चितरंजन के पास मिहिजाम के रहने वाले थे

मृतक सुनील पासवान झारखंड राज्य के मिहिजाम शहर के बड़ाैपाड़ा इलाके के निवासी थे। वह सीआईएसएफ की फुसरो यूनिट में पदस्थापित थे, जो बोकारो जिले में स्थित है। इस घटना की सूचना कोलकाता स्थित सीआईएसएफ के ईस्टर्न ज़ोन मुख्यालय को दी गई, जहां से शीर्ष अधिकारियों को तत्काल जानकारी दी गई।

घटनास्थल से शराब की बोतल और बाइक बरामद, शव भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए

घटनास्थल से पुलिस ने एक शराब की बोतल और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेजा गया है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

हत्या की जांच में जुटी सालानपुर और रुपनारायणपुर पुलिस, झारखंड पुलिस से भी मांगी गई मदद

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी (कुल्टी) जावेद हुसैन ने बताया कि सालानपुर और रुपनारायणपुर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और कुछ लोगों से पूछताछ की गई है। झारखंड के मिहिजाम थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है और जांच में सहयोग कर रही है।

CCTV फुटेज और मोबाइल लोकेशन की जांच जारी

एडीपीसी सूत्रों के अनुसार, पुलिस आसपास के मोबाइल टावर लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि आरोपियों का सुराग मिल सके। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक को चार-पांच लोगों ने फोन कर एक प्लॉट दिखाने के बहाने बुलाया था।

मित्र ने बताई चौंकाने वाली बात, अंधेरे में चली गोली

मृतक के एक मित्र ने पुलिस को बताया कि कुछ लोगों ने फोन कर पासवान को जमीन दिखाने के लिए बुलाया था। अंधेरे में वह किसी को देख नहीं पाए, लेकिन पीछे से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों को सूचना दी और पुलिस को बुलाया।

हत्या के सभी पहलुओं की जांच करेगी पुलिस : ACP

एसीपी जावेद हुसैन ने कहा, ‘हमने झारखंड पुलिस से भी सहयोग मांगा है। मृतक एक केंद्रीय अर्धसैनिक बल के सशस्त्र हेड कांस्टेबल थे। अब तक किसी ठोस सुराग का पता नहीं चला है, लेकिन हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं’।

मृतक अपने पीछे छोड़ गए परिवार, दो बेटे और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल

सुनील पासवान के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं। इस दुखद घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है।

Related Articles