Home » अपराधियों ने जूता दुकानदार पर किया चाकू से हमला, हालत नाजुक

अपराधियों ने जूता दुकानदार पर किया चाकू से हमला, हालत नाजुक

बताया जा रहा है कि अपराधियों ने जब विशाल फुटवेयर के मालिक भूपेश साहू पर चाकू से जानलेवा हमला किया तो उसके बच्चे भी वहां मौजूद थे। भीड़़ वाले इलाके में सरेआम हमला कर अपराधी मौके से फरार हो गये।

by Anurag Ranjan
अपराधियों ने जूता दुकानदार पर किया चाकू से हमला, हालत नाजुक
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : रांची में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गुरुवार को अपराधियों ने जूता दुकानदार की दुकान में घुसकर उसपर हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। बता दें कि राजधानी में भाजपा नेता अनिल महतो टाइगर की हत्या के विरोध में गुरुवार को रांची बंद रहा।

वहीं देर शाम एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए एक दुकानदार पर चाकू से जानलेवा हमला किया। रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र के रवि स्टील चौक पर जूता दुकानदार पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। अपराधियों ने दुकानदार भूपेश साहू पर चाकू से हमला किया और गला रेतने की कोशिश की। घटना की जानकारी मिलने के बाद रातू थाना और पंडरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं मामले की छानबीन में जुट गई है।

घायल कारोबारी अस्पताल में भर्ती

बताया जा रहा है कि अपराधियों ने जब विशाल फुटवेयर के मालिक भूपेश साहू पर चाकू से जानलेवा हमला किया तो उसके बच्चे भी वहां मौजूद थे। भीड़़ वाले इलाके में सरेआम हमला कर अपराधी मौके से फरार हो गये। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

केन्द्रीय मंत्री ने की घटना की निंदा

दिनभर कानून व्यवस्था को लेकर शहर बंद रहा और देर शाम अपराधियों ने रवि स्टील चौक के समीप जूता चप्पल व्यावसायी का गला रेत दिया। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने इस घटना की कड़ी शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि रांची में कानून व्यवस्था का इससे खराब रूप कभी देखने को नहीं मिला।

राजधानी की स्थिति भयावह हो चुकी है। समझ से परे है कि आखिर प्रशासन कार्रवाई के लिए, नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किस मुहूर्त का इंतजार कर रहा है। क्या रांची के व्यवसायी, सामाजिक-राजनैतिक कार्यकर्ता यूं ही अपराधियों का शिकार होते रहेंगे और शासन-प्रशासन मूकदर्शक बना रहेगा।

Read Also: OVER SPEED ​​CHALLAN IN DELHI : रडार-आधारित एआई सिस्टम से ट्रैफिक निगरानी: दिल्ली में ओवर स्पीडिंग और ट्रैफिक उल्लंघनों पर लगेगी लगाम

Related Articles