RANCHI: सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड (CUJ) में 10 छात्रों का सेमेस्टर रजिस्ट्रेशन रद्द होने से छात्र समुदाय में आक्रोश है। छात्र संगठन ने इसे प्रशासन द्वारा छात्रों की आवाज दबाने का तुगलकी साजिश करार दिया है। मंच के प्रमुख अभिषेक झा ने कहा कि यह निर्णय एकपक्षीय, अलोकतांत्रिक और पूरी तरह मनमाना है। इन छात्रों ने लंबे समय से महिला सुरक्षा, छात्रवृत्ति, छात्रसंघ गठन, वाई-फाई और बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर आवाज उठाई थी। बिना किसी शोकॉज नोटिस, जांच या सुनवाई के उनका पंजीकरण रद्द करना दमनकारी रवैये को दर्शाता है।
छात्र नेता अभिषेक झा का कहना है कि पहले तो विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र आंदोलनों पर प्रतिबंध लगाया। अब रजिस्ट्रेशन रद्द कर आवाज कुचलने की कोशिश की जा रही है। लेकिन छात्र संगठन डरने वाला नहीं है और वह अंतिम सांस तक संघर्ष करेगा। छात्र संगठन ने तीन प्रमुख मांगें रखीं हैं। जिसमें सभी 10 छात्रों का रजिस्ट्रेशन बहाल हो, आंदोलन पर लगा प्रतिबंध हटे और प्रशासन संवाद की पारदर्शी नीति अपनाए। संगठन ने स्पष्ट किया कि यह लड़ाई सिर्फ 10 छात्रों की नहीं, बल्कि पूरे छात्र समुदाय के अधिकार, गरिमा और भविष्य की है।