Jamshedpur : झारखंड के सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र स्थित दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में पर्यटन को नई उड़ान देने की तैयारी शुरू हो गई है। राज्य के पर्यटन मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू ने जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी के साथ सेंचुरी का दौरा किया और 200 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी परियोजना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इको सेंसिटिव जोन में पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधाएं विकसित की जाएं और क्षेत्र के समग्र कायाकल्प पर ध्यान दिया जाए।

इस परियोजना के तहत कई महत्वपूर्ण विकास कार्य किए जाएंगे। रोपवे का निर्माण 500 स्क्वायर फीट क्षेत्र में होगा, जिससे पर्यटक पहाड़ी क्षेत्रों का रोमांचकारी अनुभव ले सकेंगे। इसके अलावा हाईटेक पार्किंग, मल्टीपल गेस्ट हाउस और हिल टॉप क्षेत्र का सौंदर्यीकरण भी योजना का हिस्सा है। पिंडराबेड़ा और अन्य पर्यटक स्थलों का भी आधुनिकरण किया जाएगा ताकि उन्हें और आकर्षक बनाया जा सके।पर्यटन प्रेमियों के लिए सबसे खास आकर्षण होगा एक ग्लास ब्रिज, जो लगभग 200 फीट लंबा होगा और पर्यटकों को हवा में चलने का रोमांच देगा। इस ब्रिज से दलमा की प्राकृतिक सुंदरता का नज़ारा लिया जा सकेगा।

दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी जमशेदपुर से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और हर साल यहां करीब 60 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचते हैं। इस परियोजना के पूर्ण होते ही न केवल पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।इस मौके पर डीएफओ, फॉरेस्ट रेंजर, चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी, बीडीओ, जमशेदपुर डीसी, सरायकेला एसडीओ, एडीसी, एसडीएम, ग्रामीण एसपी समेत जिले के तमाम आला अधिकारी मौजूद थे।
Read also – Jamshedpur Connecting Flyover : जमशेदपुर में बनेगा कनेक्टिंग फ्लाईओवर, खाका हो रहा तैयार