Home » Delhi Crime News : सीढ़ी तोड़ने से रोका तो साले ने हथौड़े से फोड़ा सिर, दयालपुर में ससुराल आए शख्स पर हमला

Delhi Crime News : सीढ़ी तोड़ने से रोका तो साले ने हथौड़े से फोड़ा सिर, दयालपुर में ससुराल आए शख्स पर हमला

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां सीढ़ी तोड़ने से रोकने पर एक व्यक्ति ने अपने जीजा के सिर पर हथौड़े से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल पीड़ित को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे चार-पांच टांके लगे। पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

 पुलिस के अनुसार, पीड़ित सोनू भाटी अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रहते हैं। वह तीन-चार दिन पहले अपनी ससुराल दयालपुर आए थे। उनकी सास तीन मंजिला इमारत के पहले तल पर रहती हैं, जबकि भूतल पर उनकी पत्नी के ताऊ का बेटा विनोद और दूसरे तल पर चाचा जोगिंदर रहते हैं। 28 जून को दोपहर करीब 3:30 बजे सोनू अपनी ससुराल के घर (डी1/46) में मौजूद थे। इसी दौरान विनोद ने भूतल से ऊपरी मंजिलों की ओर जाने वाली सीढ़ियों को तोड़ना शुरू कर दिया।

उसका कहना था कि ऊपरी मंजिलों के लिए बाहर से अलग सीढ़ियां बनवाई जाएं। सोनू ने उसे समझाने की कोशिश की और सीढ़ी तोड़ने से रोका। इससे नाराज विनोद ने सीढ़ी तोड़ने में इस्तेमाल हो रहे हथौड़े से सोनू के माथे पर वार कर दिया। अस्पताल में भर्ती, पुलिस जांच में जुटी हमले के बाद सोनू की साली ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और उन्हें जेपीसी अस्पताल पहुंचाया गया।

हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया, जहां चार-पांच टांके लगाकर दो दिन के उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर आरोपी विनोद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी विनोद रिश्ते में पीड़ित का साला है। इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है, और पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए तफ्तीश में जुटी

Read Also- Delhi Mobile Theft Racket : हाई-एंड चोरी के मोबाइल फोन रैकेट का भंडाफोड़ : DELHI पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Related Articles