रांची: पिस्का मोड़ हेसल स्थित श्री हेसल हनुमान मंदिर के सामने गली नंबर 3 में चल रहे श्रीमद भागवत कथा महोत्सव के दौरान पूरा माहौल भक्ति के रंग में रंगा रहा। प्रयागराज से आए हुए सुप्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य अतुल द्विवेदी जी महाराज के मुखारविंद से भगवान के नामों की महिमा का वर्णन किया गया। प्रह्लाद चरित्र, गजेंद्र मोक्ष, वामन अवतार,रामजन्म एवं सूर्यवंश का सुंदर वर्णन करते हुए कहा “जड़ चेतन जग जीव जत सकल राममय जानि। बंदहु सबके पद चरण कमल
सदा जोरी जुग पानी। भावार्थ: जगत में जितने जड़ और चेतन जीव हैं,सबको राममय जानकर मैं उन सबके चरण कमलों की सदा दोनों हाथ जोड़कर वंदना करता हूं। चंद्रवंश भगवान श्री कृष्ण का भव्य जन्मोत्सव मनाया गया। जिसमें बाल कृष्ण, वामन अवतार एवं राधा की सुंदर सुंदर जीवंत झांकियां प्रस्तुत की गई। आयोजक संजीव कुमार सिंह (चुन्नू सिंह ) ने जानकारी दी कि 18 मई को श्री कृष्ण बाल लीला, माखन चोरी, कालिया नाग उद्धार व गोवर्धन पूजा,19 मई को महारास प्रसंग, कंस उद्धार, गोपी उद्धव संवाद व श्री कृष्ण रुक्मिणी विवाह,20 मई को श्री कृष्ण के 16108 पत्नियों का विवाह प्रसंग, सुदामा चरित्र व भागवत सार कथा और 21 मई को समापन एवं भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम प्रभारी अमृतेश पाठक एवं बिरेंद्र प्रसाद (बिल्लू जी) ने कहा कि प्रत्येक दिन दोपहर 3 बजे से संध्या 7 बजे तक कथा वाचन होना है,सभी भक्तगण सादर आमंत्रित हैं। अतिथि रूप में रांची विधायक सी पी सिंह एवं सैकड़ों श्रद्धालुगण शामिल हुए।

