Home » Dhanbad Pollution : धनबाद के सिर से धुला प्रदूषण का दाग

Dhanbad Pollution : धनबाद के सिर से धुला प्रदूषण का दाग

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

*- पहली छमाही का सेंटर फार रिसर्च आन एनर्जी एंड क्लीन एयर ने जारी किया डेटा, धनबाद 178वें स्थान पर*

*- जनवरी से जून छह माह में पीएम-2.5 का स्तर औसतन 38 एक्यूआइ किया गया दर्ज*

धनबाद. : Dhanbad Pollution : धनबाद के सिर से देश के सबसे प्रदूषित शहर में शामिल होने का दाग धुल गया है। आपको जानकार हैरानी होगी कि पहली छमाही में सेंटर फार रिसर्च आन एनर्जी एंड क्लीन एयर के विश्लेषण में धनबाद बाहर हो गया है। 2024 की पहली छमाही (जनवरी से जून तक) में असम-मेघालय सीमा पर स्थित बर्नीहाट देश में सबसे प्रदूषित शहर के रूप में सामने आया है। यहां पीएम 2.5 की औसत सांद्रता 140 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रही है।

हरियाणा का फरीदाबाद दूसरे और दिल्ली तीसरे स्थान पर है। देश के शीर्ष 10 प्रदूषित शहरों में से तीन हरियाणा में, दो-दो राजस्थान और उत्तर प्रदेश में, जबकि दिल्ली, असम और बिहार में एक-एक शहर शामिल है। अभी तक धनबाद भी इसमें शामिल रहा करता था। सेंटर फार रिसर्च आन एनर्जी एंड क्लीन एयर (सीआइईए) के विश्लेषण में धनबाद का नाम शामिल न होना सुखद अनुभूति देने वाला है।

धनबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआइ इस समय 35 है। यह राष्ट्रीय मानक 100 एक्यूआइ से काफी कम है। इसमें पीएम-2.5 का आंकड़ा 35.7 और पीएम-10 का आंकड़ा 27.5 एक्यूआइ दर्ज किया गया। पिछले कई वर्षों में यह सबसे कम प्रदूषण का स्तर है। नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के अंतर्गत उठाए गए कदम का नतीजा रहा है कि धनबाद की वायु में सुधार हुआ है। 80 प्रतिशत से अधिक पीएम-2.5 डेटा वाले 256 शहरों में से भारत के 163 शहर वार्षिक राष्ट्रीय परिवेशी वायु गुणवत्ता मानकों (एनएएक्यूएस) 40 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से अधिक थे। 93 शहर वार्षिक एनएएक्यूएस से नीचे थे। जनवरी से जून 2024 तक 140 शहर सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल थे। धनबाद को 178वें स्थान पर रखा गया है। धनबाद का औसतन पीएम-2.5 का स्तर 38 एक्यूआइ दर्ज किया गया। दैनिक स्तर के विश्लेषण में इनमें से 51 शहर छह माह में कम से कम 10 बार सर्वाधिक प्रदूषित शहर के रूप में सामने आए।

Related Articles