Home » धनबाद: प्रेमिका के मेला न जाने पर युवक ने घर में लगाई फांसी

धनबाद: प्रेमिका के मेला न जाने पर युवक ने घर में लगाई फांसी

by The Photon News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद : धनबाद के टुंडी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ मेला न जाने के बाद, उसके घर में जाकर फांसी लगा ली। यह घटना संथाली जात्रा को लेकर हुए विवाद के कारण हुई। युवक और युवती के बीच पिछले छह महीने से प्रेम संबंध थे, और युवक ने शनिवार को मेला देखने के लिए प्रेमिका को बुलाया था। हालांकि, युवती मेला में किसी और के साथ पहुंची, जिससे दोनों के बीच झगड़ा हो गया।

विवाद के बाद युवक ने रविवार सुबह प्रेमिका के घर पहुंचकर झगड़ा किया। उसने प्रेमिका से उसकी नानी को बुलाने की जिद की, जो धान काटने खेत गई थी। जब युवती नानी को बुलाने खेत गई, तो युवक ने घर के अंदर लकड़ी की कुंडी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस दिल दहला देने वाली घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

Read Also : मलेशिया में फंसे झारखंड के 52 मजदूरों की वापसी का रास्ता हुआ साफ, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के प्रयासों से मदद

Related Articles