Home » धनबाद में शादी के रिसेप्शन पार्टी में डांस के दौरान विवाद, युवक के पेट में मारा चाकू, स्थिति गंभीर

धनबाद में शादी के रिसेप्शन पार्टी में डांस के दौरान विवाद, युवक के पेट में मारा चाकू, स्थिति गंभीर

by The Photon News Desk
Dispute During Dance
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मैथन (धनबाद)/Dispute During Dance: मैथन एरिया चार स्थित मैथन क्लब में एक शादी के रिसेप्शन पार्टी में मंगलवार रात्रि करीब एक बजे डांस करने को लेकर हुए विवाद में पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से आए एक युवक ने मैथन के अभिजीत महतो नामक 25 वर्षीय युवक के पेट में चाकू घोंप दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को पहले डीवीसी के बीपी नियोगी अस्पताल में ले जाया गया।जख्म की गहराई देखते हुए अस्पताल के डॉक्टरों ने तुरंत उसे धनबाद रेफर कर दिया। इसके बाद अभिजीत महतो को धनबाद स्थित जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां स्थिति गंभीर बनी हुई है ।

घटना के संबंध में बताया जाता है मैथन एरिया चार निवासी राहुल पासवान की शादी के बाद मैथन एरिया चार स्थित मैथन क्लब में रिसेप्शन पार्टी रखा गया था।इस दौरान राहुल पासवान के कुछ दोस्त रात्रि करीब 1:00 बजे रिसेप्शन पार्टी में नाच रहे थे। डांस करने के दौरान ही युवकों के बीच आपस में कहा सुनी हुई। इसी क्रम में दुर्गापुर से आए एक युवक ने मैथन के अभिजीत महतो को पेट में चाकू घुसेड़ दिया। जिसके कारण अभिजीत महतो, पिता दक्षिण महतो गंभीर रूप से घायल हो गया है।

घटना के बाद रिसेप्शन पार्टी में अफरा तफरी मच गई। सभी लोग इधर-उधर भागने लगे। बाद में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना की सूचना पर मैथन पुलिस भी मैथन क्लब पहुंची तब तक चाकू मारने वाला युवक फरार हो चुका है था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और आयोजन को उक्त युवक की पहचान बताने एवं मैथन बुलाने को कहा गया है ।

ताकि मामले की सही तरीके से जांच की जा सके । इस मामले पर मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन ने कहा कि सूचना मिली थी कि रिसेप्शन पार्टी में मारपीट की घटना हुई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही अधिकतर युवक वहां से भाग चुके थे। हालांकि पुलिस हर पहलू से जांच पड़ताल कर रही है । वही रिसेप्शन पार्टी में चाकू बाजी की घटना के बाद मैथन ने चर्चाओं का बाजार गर्म है लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।

READ ALSO : कोविशील्ड वैक्सीन से हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा, कंपनी ने किया कोर्ट में स्वीकार

Related Articles