Home » PMFME Mahotsav : पूर्वी सिंहभूम में 23 व 24 मार्च को होगा प्रमंडल स्तरीय ‘PMFME महोत्सव’

PMFME Mahotsav : पूर्वी सिंहभूम में 23 व 24 मार्च को होगा प्रमंडल स्तरीय ‘PMFME महोत्सव’

गोपाल मैदान में चल रही तैयारी, मंत्री संजय प्रसाद यादव करेंगे उद्घाटन

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में 23 और 24 मार्च को प्रमंडल स्तरीय PMFME महोत्सव’ (Prime Minister Formalization of Micro Food Processing Enterprises Mahotsav) का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम जमशेदपुर में बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में आयोजित होगा, जिसका उद्घाटन झारखंड सरकार के उद्योग, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री संजय प्रसाद यादव 23 मार्च को करेंगे।

तैयारियों का लिया गया जायजा

इस महोत्सव की तैयारी का जायजा लेने के लिए डीसी अनन्य मित्तल और एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान जीएम डीआईसी रवि शंकर प्रसाद, डीटीओ धनंजय सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने मंच निर्माण, पंडाल व्यवस्था, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, पार्किंग, यातायात प्रबंधन, स्टॉल निर्माण और विधि-व्यवस्था की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

स्थानीय उद्यमियों को मिलेगा बढ़ावा

उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बताया कि इस महोत्सव में PMFME योजना के तहत वित्त पोषित विभिन्न इकाइयां अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाएंगी। उद्घाटन समारोह के मंत्री संजय प्रसाद यादव लोगों को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का मकसद खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में छोटे उद्यमियों को प्रोत्साहन देना और इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना है। PMFME योजना के तहत सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को वित्तीय, तकनीकी और व्यावसायिक मददग दी जाती है, जिससे उन्हें विकास करने में मदद मिलती है।

Read also – Jamshedpur Murder: उलीडीह में स्कूल के अंदर युवक की हत्या, खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी

Related Articles