Home » Ranchi Mass Com Admission : श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी में मास कम्युनिकेशन में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, जानें महत्वपूर्ण तिथि व संभावनाएं

Ranchi Mass Com Admission : श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी में मास कम्युनिकेशन में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, जानें महत्वपूर्ण तिथि व संभावनाएं

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi (Jharkhand) : रांची स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (DSPMU) के स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट ने नए शैक्षणिक सत्र के लिए बैचलर डिग्री इन मास कम्युनिकेशन कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पत्रकारिता और जनसंचार के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए यह एक शानदार अवसर है।

चांसलर पोर्टल से करें आवेदन

विश्वविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. राजेश कुमार सिंह ने बुधवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 23 जून तक चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि का विशेष ध्यान रखें।

चार वर्षीय पाठ्यक्रम

डॉ. राजेश कुमार सिंह ने बताया कि यह चार वर्षीय कोर्स राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National Education Policy) के नवीनतम सिलेबस के अनुसार संचालित किया जाएगा। इस पाठ्यक्रम में छात्रों को प्रिंट मीडिया, रेडियो, टेलीविजन और फिल्म निर्माण से जुड़ी तकनीकी और रचनात्मक दक्षताओं का गहन व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

रोजगार की अपार संभावनाएं

जनसंचार के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। यह कोर्स छात्रों को विभिन्न मीडिया संस्थानों, विज्ञापन एजेंसियों, जनसंपर्क फर्मों और फिल्म निर्माण कंपनियों में करियर बनाने के लिए तैयार करता है। यदि आपकी रुचि भी मीडिया और कम्युनिकेशन में है, तो DSPMU का यह कोर्स आपके सपनों को उड़ान दे सकता है।

Related Articles