Home » DVC Plant Accident: कटिंग के दौरान हिस्सा गिरने से एक मजदूर की मौत, एक घायल

DVC Plant Accident: कटिंग के दौरान हिस्सा गिरने से एक मजदूर की मौत, एक घायल

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बोकारो थर्मल: बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी (Damodar Valley Corporation) प्लांट में गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। पुराने प्लांट की कटिंग के दौरान उसका एक हिस्सा अचानक गिर गया, जिसकी चपेट में आकर दो ठेका मजदूर मलबे में दब गए। इस हादसे में गोविंदपुर निवासी अर्जुन सिंह के 28 वर्षीय पुत्र भोला सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जरवा बस्ती निवासी करण गंभीर रूप से घायल हो गया।

कैसे हुआ हादसा?


हादसा गुरुवार को करीब साढ़े तीन बजे हुआ, जब राधा स्मेलटर्स कंपनी द्वारा पुराने प्लांट की कटिंग का कार्य किया जा रहा था। लगभग आधा दर्जन मजदूर इस काम में लगे हुए थे। कटिंग के दौरान अचानक प्लांट का एक भारी हिस्सा गिर पड़ा। जोरदार आवाज के साथ गिरे मलबे में भोला सिंह और करण दब गए, जबकि अन्य मजदूर समय रहते भाग कर बच गए।

बचाव कार्य और स्थिति

हादसे के तुरंत बाद प्लांट के अन्य कर्मचारियों ने मलबा हटाने का कार्य शुरू किया। करण को मलबे से निकालकर डीवीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बाहर रेफर कर दिया गया। वहीं, भोला सिंह का शरीर क्षत-विक्षत हालत में मिला और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव के कुछ हिस्से नहीं मिल पाए, जिससे स्थिति और भी दुखद हो गई।

मुआवजा को लेकर हंगामा

हादसे के बाद प्लांट गेट के पास श्रमिकों की भीड़ जमा हो गई। देर शाम तक मुआवजा को लेकर प्रबंधन और श्रमिकों के बीच वार्ता जारी रही। मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की जा रही थी।
यह हादसा प्लांट में सुरक्षा मानकों की अनदेखी को उजागर करता है और मजदूरों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की आवश्यकता को रेखांकित करता है।

Read also – Jamshedpur Theft : जुगसलाई में महिला ने पार कर दिए सोने के जेवरात व नकदी, घर पहुंचने पर की मारपीट

Related Articles