Home » एक्सएलआरआई जमशेदपुर बनी इन्वेस्टिंग ओलंपियाड में की तीसरी विजेता

एक्सएलआरआई जमशेदपुर बनी इन्वेस्टिंग ओलंपियाड में की तीसरी विजेता

by The Photon News Desk
XLRI Olympiad
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एजुकेशन रिपाेर्टर जमशेदपुर/XLRI Olympiad: एक्सएलआरआइ जमशेदपुर की टीम ने एनजे फैक्टर इन्वेस्टिंग में दूसरे रनर अप का खिताब अपने नाम किया है। एनजे म्यूचुअल फंड एंड असेट की ओर से आयोजित एनजे फैक्टर इन्वेस्टिंग ओलंपियाड का आयोजन किया गया था। जिसमें देश के आइआइएम के साथ ही कुल 30 बिजनेस स्कूलों की 69 टीमों ने हिस्सा लिया।

इसमें एक्सएलआरआइ जमशेदपुर की ओर से जेवियर ऑनलाइन लर्निंग (एक्सओएल: पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फाइनांस प्रोग्राम) के छात्र अंकित सिंघल, दिव्यांशु राज, रोहन बनर्जी, निकेत कुलकर्णी और ऋषभ आनंद शामिल हुए। सभी ने आज के दौर में इन्वेस्टमेंट से जुड़े अपने केस स्टडी को प्रस्तुत किया।

कुल आठ टीमों को फाइनल राउंड में शामिल होने का मौका मिला। जबकि अंतिम रूप से एक्सएलआरआइ की टीम को तीसरा स्थान हासिल हुआ। तीसरा स्थान हासिल होने के बाद एक्सएलआरआइ की टीम को सर्टिफिकेट के साथही 2.5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।

XLRI Olympiad: इन आठ टीमों का फाइनल के लिए किया गया चयन:

1. आइआइएम अहमदाबाद ( टीम 1)
2. आइआइएम अहमदाबाद ( टीम 2)
3. आइआइएम नागपुर
4. बिट्स पिलानी
5. केजे एसएमआइआर
6. पंडित दीनदयाल एनर्जी यूनिवर्सिटी
7. सेंट कबीर इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज
8. एक्सएलआरआइ जमशेदपुर

ये रहे विजेता:

क्रम- संस्थान- प्राइज मनी
1. आइआइएम अहमदाबाद- 5 लाख
2. पंडित दीनदयाल एनर्जी यूनिवर्सिटी – 3.75 लाख
3. एक्सएलआरआइ जमशेदपुर- 2.5 लाख

READ ALSO : अनिरुद्ध त्रिपाठी अशेष’ लिखित ‘अष्टावक्रगीता : एक मीमांसा’ का हुआ लोकार्पण

Related Articles