Home » बस्तर: द नक्सल स्टोरी का फर्स्ट लुक जारी, फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल

बस्तर: द नक्सल स्टोरी का फर्स्ट लुक जारी, फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल

by Rakesh Pandey
Bastar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 

 

एंटरटनमेंट डेस्क: Adah Sharma’s ‘Bastar: The Naxal Story’ release date out: अदा शर्मा की फिल्म ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। फिल्म में अदा शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं। फिल्म का निर्देशन सुदीप्तो सेन द्वारा किया है। फिल्म की कहानी बस्तर के नक्सल आंदोलन पर आधारित है।

 

Bastar : The Naxal Story

तीनों पोस्टर में क्या है अलग-अलग

‘Bastar: The Naxal Story’ फिल्म के पहले पोस्टर में एक डरावना व फिल्म की एक अहम घटना को दिखाया गया है। जिसमे लटकती लाशों को दिखाया गया है। फिल्म के दूसरे पोस्टर में अदा शर्मा एक कमांडो के रूप में नजर आ रही हैं। उनके चेहरे पर एक गंभीर भाव है।वहीं फिल्म के तीसरे पोस्टर में फिल्म के विलेन को दिखाया गया है।

‘Bastar: The Naxal Story’ जानें कब होगी रिलीज

‘Bastar: The Naxal Story’ फिल्म के पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी घोषित कर दी गई है जो कि 15 मार्च 2024 को रिलीज होगी। फर्स्ट लुक को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। अब उन्हें इंतजार है फिल्म के रिलीज होने का। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आएगी। फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर को देखकर भी यही अंदाजा लग रहा है।

फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं निर्माता विपुल शाह

‘Bastar: The Naxal Story’ फिल्म के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह हैं। उन्होंने कहा, “हम इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं। यह एक महत्वपूर्ण कहानी है जो बस्तर में हो रहे नक्सल आंदोलन को सामने लाएगी। निर्माता विपुल अमृतलाल नें कहा ये एक ऐसी कहानी है जो हर किसी को अंदर तक झकझोर देगी।”

क्या कहते हैं निर्देशक सुदीप्तो सेन

‘Bastar: The Naxal Story’ फिल्म निर्देशक सुदीप्तो सेन ने कहा कि, “द केरल स्टोरी को मिले जबरदस्त प्यार और आशीर्वाद के बाद हमने भारत के एक और डेडली सीक्रेट को सामने लाने की हिम्मत जुटाई है। जोकि बस्तर से है, ये एक भयंकर, घिनौनी सच्चाई है जो आपके अस्तित्व को झकझोर देगी। उन्होंने कहा कि हमारा विश्वास है कि आपने हमें जो आशीर्वाद और समर्थन द केरल स्टोरी के लिए दिया है, वैसा ही आशीर्वाद और समर्थन मिलेगा हमे फिर से मिलेगा।”

आईजी नीरजा माधवन की भूमिका निभा रहीं अदा शर्मा

अदा शर्मा ने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है। वह इस फिल्म में एक अलग रूप में नजर आएंगी।” इस फिल्म में वो आईजी नीरजा माधवन का रोल निभा रही हैं।अदा शर्मा ने कहा, “मैं इस फिल्म के लिए बहुत उत्साहित हूं। यह एक महत्वपूर्ण भूमिका है और मैं इस भूमिका को निभाने के लिए बहुत उत्सुक हूं।” फिल्म के फर्स्ट लुक को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। सोशल मीडिया पर लोग फिल्म के पोस्टर की तारीफ कर रहे हैं। लोगों को फिल्म की कहानी और अदा शर्मा की भूमिका को लेकर काफी उत्सुकता है।

 

 

 

READ ALSO:

दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म ‘फाइटर’ का ट्रेलर रिलीज, फैंस ने कह दिया सुपरहिट!

Related Articles