जमशेदपुर : झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) की ओर से आयाेजित हाेने वाली बाेर्ड परीक्षाएं खत्म होने के साथी ही उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारी शुरू हो गई है। आगामी 20 मार्च के बाद मूल्यांकन कार्य शुरू हाे जाएगा। ऐसे में जैक ने मूल्यांकन केंद्राें का निर्धारण कर दिया। जमशेदपुर में कुल 8 केंद्राें पर मूल्यांकन कार्य हाेगा। इसमें चार केंद्राें पर मैट्रिक की और चार पर इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन हाेगा। जिले में करीब 600 शिक्षकाें काे मूल्यांकन कार्य में लगाया जाएगा।
जैक ने मूल्यांकन काे लेकर एसओपी तैयार कर ली है। जल्द ही सभी जिलाें काे इसे भेज दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार बाेर्ड परीक्षा की ही तरह ही सीसीटीवी की निगरानी में उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य किया जाएगा। जिन शिक्षकाें काे काॅपी जांचने की ड्यूटी में लगाया जाएगा, उनका नियुक्ति पत्र हाेली बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) कार्यालय से जारी होगा। शिक्षक डीईओ कार्यालय से अपना नियुक्ति पत्र प्राप्त कर सकेंगे।
प्रतिदिन केंद्र में एक बार ही एंंट्री मिलेगी
मूल्यांकन कार्य काे पारदर्शी बनाने के लिए जैक ने फैसला किया है कि जिन शिक्षकाें की ड्यूटी लगाई जाएगी, उन्हें वन टाइम एंंट्री दी जाएगी। यानी शिक्षक केंद्र में प्रवेश करेंगे तो बीच में बाहर नहीं आ सकेंगे। उन्हें दोपहर का भोजन केंद्र के अंदर ही दिया जाएगा। किसी भी शिक्षक काे मूल्यांकन के दाैरान अपने पास मोबाइल रखने की अनुमति नहीं हाेगी। शिक्षकाें नो चेकिंग के बाद ही मूल्यांकन केंद्र में प्रवेश मिलेगा।
मूल्यांकन के लिए 20 दिन का लक्ष्य
जैक प्रशासन इस बार बाेर्ड परीक्षा का परिणाम अप्रैल के अंतिम अथवा मई के पहले सप्ताह में जारी करने की तैयारी कर रहा है। यही वजह है कि जैक ने 20 दिन में मूल्यांकन कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा है। जिन केंद्राें पर अधिक उत्तरपुस्तिकाएं हाेंगी, उन्हें अप्रैल के पहले सप्ताह तक मूल्यांकन कार्य पूरा करने का टारगेट दिया जाएगा।
इन केंद्राें पर हाेगा मूल्यांकन
मैट्रिक
हिंदुस्तान मित्रमंडल उवि गाेलमुरी
टाटा वर्कर्स यूनियन उवि कदमा
सेंटमेरीज हिंदी उवि बिष्टुपुर
जमशेदपुर उवि जमशेदपुर
इंटरमीडिएट
गुरूनानक उवि साकची
भारत सेवा श्रम प्रणवानंद उवि साेनारी
साकची उवि साकची
विवेकानंद उवि साकची
Read Also: