Home » खाड़ी देशों में बैन हुई ऋतिक-दीपिका की ‘फाइटर’,जानिए वजह

खाड़ी देशों में बैन हुई ऋतिक-दीपिका की ‘फाइटर’,जानिए वजह

by Rakesh Pandey
Fighter Movie Ban In Gulf
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्क : दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की नयी फिल्म ‘फाइटर’ रिलीज के बेहद करीब पहुंच गई है। (Fighter Movie Ban In Gulf) फिल्म को पर्दे पर उतरने से पहले ही दर्शकों के अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं। एडवांस बुकिंग के मामले में भी फिल्म रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्म कर रही है। इस बीच सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म के कुछ सीन्स पर अपनी कैंची चलाई थी। फिल्म के ट्रेलर को मिल रही तारीफों को बीच मेकर्स को एक बड़ा झटका भी लगा है। यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) को छोड़कर सभी गल्फ देशों में ‘फाइटर’को बैन कर दिया गया है।

गल्फ देशों में रिलीज नहीं होगी फिल्म (Fighter Movie Ban In Gulf)

दरअसल, द गल्फ को-ऑपरेशन काउंसिल में बहरीन, कुवैत, कतर, सऊदी अरब, ओमान और यूनाइटेड अरब अमीरात जैसे देश शामिल हैं। इनमें से कई देशों में बॉलीवुड की फिल्मों को काफी पसंद किया जाता रहा है। लेकिन, ऋतिक और दीपिका की ‘फाइटर’ को रिलीज से मेकर्स को नुकसान उठाना पड़ सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, खाड़ी देशों में फिल्म रिलीज नहीं हो सकेगी। ये खबर मेकर्स के लिए किसी शॉक से कम नहीं है।

फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट गिरीश जौहर ने बताया कि UAE में भी फिल्म को PG 15 क्लासिफिकेशन के साथ रिलीज किया जाएगा। ‘फाइटर’को गल्फ देशों में क्यों बैन किया गया है, इसको लेकर अभी तक कोई स्पष्ट कारण नहीं पता चला है।

पड़ सकता है कलेक्शन पर असर

वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में खाड़ी देशों का अच्छा खासा शेयर रहता है। ‘फाइटर’ को गल्फ कंट्रीज में सेंसर बोर्ड से हरी झंडी नहीं मिलने के कारण इसका सीधा असर फिल्म के कलेक्शन पर पड़ेगा। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। इसमें ऋतिक और दीपिका के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय भी हैं।

बालाकोट एयर स्ट्राइक पर आधारित है ‘फाइटर’

ये फिल्म बालाकोट एयर स्ट्राइक पर आधारित है, जोकि भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट शहर में अंजाम दिया गया था। यह हवाई हमला जम्मू-कश्मीर में एक आतंकी हमले के जवाब में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के कैंप पर किया गया था। इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के करीब 40 जवानों शहीद हुए थे।

पहले भी बैन हो चुकी हैं फिल्में

ऐसा नहीं है कि ‘फाइटर’ खाड़ी देशों में बैन होने वाली पहली फिल्म है। हाल-फिलहाल पहले भी कई सारी फिल्में गल्फ देशों में बैन हो चुकी हैं। इसके पहले सुपरस्टार ममूटी की फिल्म ‘Kaathal – The Core’, थलपति विजय स्टारर ‘Beast’, सीतारामम, तमिल फिल्म FIR और मोहनलाल की ‘Monster’ को भी बैन किया जा चुका है।

इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी ‘फाइटर’

आपको बता दें कि सिद्धार्थ आनंद की एरियल एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘फाइटर’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के अलावा करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। बीते दिनों ‘फाइटर’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। मेकर्स का कहना है कि ‘फाइटर’ देशभक्ति की भावना के साथ एड्रेनालाइन-पंपिंग एक्शन सीक्वेंस के रोमांचक संयोजन के साथ सिनेमाई एक्सीलेंस को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार है, जो मनोरंजन का एक परफेक्ट मेल पेश करता है।

READ ALSO: बिग बॉस 17 के फिनाले तक आने के बावजूद, विक्की जैन टॉप 5 की रेस से बाहर

Related Articles