Seraikela News : सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक के पास गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब सर्विस रोड किनारे दारा वैरायटी स्टोर के बाहर एक युवक का शव पड़ा मिला। शव देखते ही वहां हड़कंप मच गया।
शव मिलने की जानकारी जंगल में आग की तरह चारों तरफ फैल गई। शव देखने के लिए इलाके के लोग जुट गए। मृतक की पहचान स्थानीय निवासी राजेश महतो के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि राजेश नशे का आदी था और आशंका जताई जा रही है कि अत्यधिक शराब सेवन के कारण उसकी मौत हुई है।

स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना आदित्यपुर थाना पुलिस को दी, लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी। घटना की जानकारी फैलते ही बड़ी संख्या में लोग वहां जुट गए और पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।